Bollywood के अभिनेता Anupam kher को कौन नहीं जानता। जब प्रधानमंत्री को लेकर काँग्रेस ने ट्वीट किया, तो फिल्मी जगत के हास्य-पात्र को निभाने वाले Actor ने इस पर जवाबी ट्वीट किया। अनुपम खेर ने ट्विटर पर Congress की ट्वीट का अपने ही अंदाज़ में जबाव दिया।
Congress का ट्वीट
काँग्रेस के छत्तीसगढ़ ट्विटर हैंडल ने प्रधानमंत्री को लेकर एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा गया ‘नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं।’ इस ट्वीट को लेकर ट्वीटर पर लोगों ने हैंडल को troll करना शुरू कर दिया। इसको लेकर Bollywood Actor Anupam kher ने एक ट्वीट कर डाला।
Anupam Kher का जवाबी ट्वीट
जैसा कि आप जानते हैं अनुपम खेर का अंदाज मजाकिया है। उन्होंने अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए जबाब में लिखा “चल….. झूठे कहीं के!! ये जोक तो 1st April वाले दिन भी फ़िट नहीं बैठता।” अनुपम खेर की इस ट्वीट को लोग काफी मात्रा में लाइक एवं Retweet कर रहे हैं।