शाहरुख खान की पठान मूवी (Pathan Movie) बॉयकॉट करने की मांग हुई तेज़

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read

हाल ही में पठान मूवी (Pathan Movie) का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) भी रिलीज हो गया है। इस गाने में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। अब इसी बीच पठान मूवी (Pathan Movie) के बॉयकॉट की मांग भी उठ रही है।

Boycott pathan movie of Shahrukh and deepika

Boycott Pathan: जब से बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी आनेवाली फिल्म पठान (Pathan Movie) का ऐलान किया है, तभी से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मूवी की रिलीज से पहले शाहरुख खान उमराह करने मक्का भी गए। इसके बाद वे वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए भी गए।

वहीं हाल ही में पठान मूवी (Pathan Movie) का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) भी रिलीज हो गया है। इस गाने में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। अब इसी बीच पठान फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। ट्विटर पर बॉयकॉट पठान (Boycott Pathan) ट्रेंड कर रहा है। ये बेशरम रंग (Besharam Rang) गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पठान मूवी (Pathan Movie) को बॉयकॉट करने उठी माँग

फिल्म के बॉयकॉट को लेकर Dr Narottam Mishra ने लिखा “फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।”

तो वहीं Sidharth Tripathi शाहरुख को ने ट्रोल करते हुए लिखा “इतना boycott मारेंगे की #Pathan धुंआ धुंआ हो जायेगा”

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

वहीं दीपिका के लुक्स को लेकर भी यूजर्स द्वारा गलत कमेंट्स किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि बेशर्म लोग अब यह पारिवारिक सिनेमा नहीं रह गया है। इसके साथ ही वे शाहरुख खान के पुराने वीडियोज निकालकर उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। उनके वैष्णो देवी तीर्थ स्थल जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की वेशभूषा को आपत्तिजनक बताते हुए लिखा “गाना दूषित मानसिकता के साथ फ़िल्माया गया है।” साथ ही भगवा रंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं और इसे भगवा रंग का घोर अपमान बताया है।

डिस्क्लेमर : Virul News के साथ पाएँ लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी ख़बरें। यहां आपको यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। ऊपर दिखाये गये पोस्ट में कंटेंट अनएडिटेड है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के प्रोफाइल अकाउंट से लिया गया है। News Mashal स्टाफ द्वारा इसमें कोई भी बदलाव या एडिट नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट News Mashal के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व को स्वीकार नहीं करते हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article