Hardik Pandya की मंगेतर Natasa Stankovic ने शेयर की गुड न्यूज

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

क्रिकेटर Hardik Pandya और उनकी मंगेतर natasa stankovic जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। जी हां, नताशा प्रेग्नेंट हैं। दोनों सिलेब्रिटीज ने सोशल मीड‍िया पर फोटोज शेयर कर फैंस संग इस खुशखबरी को साझा किया है।

नताशा ने लिखा- ‘हार्द‍िक और मैंने अब तक बहुत यादगार सफर तय किया है और अब ये और भी बेहतर होने वाला है। हम दोनों एक नई जिंदगी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम दोनों इस नए कदम के लिए सुपर एक्साइटेड हैं और आपसे आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।’

hardik pandya and his wife natasa stankovic love moment

वहीं Hardik Pandya ने भी इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए नताशा के साथ अपनी जिंदगी के इस नए फेज को फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने भी लोगों से आने वाले बच्चे के लिए दुआएं और आशीर्वाद मांगा है।

hardik pandya's wife natasa stankovic in white saree

natasa stankovic द्वारा शेयर किए गए फोटो में वे बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। हार्द‍िक पंड्या ने उनके बेली पर हाथ रखते हुए प्रेग्नेंसी का हिंट दिया है। दोनों एक साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इसी साल न्यू ईयर पर दोनों ने दुबई में सगाई की थी। उन्होंने इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद दोनों काफी चर्चा में भी रहे। नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड ने भी उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article