कंगना की बहन रंगोली ने Y-Plus सुरक्षा पर इस ऐक्ट्रेस से किया सवाल, कहा- कितना टैक्स भरती हो?

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लॉकडाउन में अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली वाले घर पर वक़्त बिता रही थीं। वहीं लॉकडाउन के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई वापस आ चुकी हैं। शिवसेना के बढ़ते तनाव के कारण कंगना को बॉम्बे लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा Y-Plus श्रेणी की सिक्युरिटी दी गई थी। वहीं कंगना को मिली इस सुरक्षा पर बॉलीवुड की होस्ट एवं मॉडल कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने कुछ सवाल उठाते हुए कंगना पर पलटवार किया और कहा कि, क्या कंगना को मिली सिक्योरिटी का पैसा उनके टैक्स से कटेगा?

Kangana Ranaut Sister Rangoli on y Security Kubbra Sait

आपको बता दें, कंगना ने हाल ही में एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद सेक्रेड गेम्स के स्टार ने प्रतिक्रिया दी थी। कंगना रनौत को Y श्रेणी की सिक्युरिटी मिलने के बाद कुब्रा सैत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। कुब्रा सैत ने कंगना रनौत की Y-Plus श्रेणी सुरक्षा की खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया – मैं बस चेक कर रही हूं, क्या ये मेरे टैक्स के पैसों से हो रहा है?

कुब्रा सैत ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा, “बस चेक कर रही थी कि क्या इस सुरक्षा का पैसा मेरे दिए हुए टैक्स से कटेगा?” अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने इसका जवाब दिया है। रंगोली चंदेल ने पूछा है कि कुब्रा कितना टैक्स सरकार को देती हैं? रंगोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खबर को साझा किया और लिखा- बस जिज्ञासावश पूछ रही हूं, तुम कितना टैक्स भरती हो?

आपको बता दें, बीते दिनों BMC ने मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। कुब्रा सैत ने इसकी कड़ी निंदा की है। इसी बीच मुंबई में कंगना के पक्ष में कई लोग खुलकर सामने आए हैं। कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस हैं और वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article