पीठ पीछे वार किए जाने पर Kangana Ranaut ने ट्वीट कर दिया मुँहतोड़ जबाब

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC के द्वारा निर्देश दिए जाने पर JCB से तोड़फोड़ की गई। BMC की कार्रवाही के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर Tweet कर हमला बोला है। बुधवार को कंगना रनौत सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर रही थीं। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ‘मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है, यह जानकर अच्छा लगा’

kangana ranaut 6465428209744193427.
Source: Twitter

कंगना रनौत का विरोधियों को जवाब


Kangana Ranaut लगातार अपने विरोधियों को Tweet द्वारा जवाब दें रही हैं और साथ ही उनको सपोर्ट करने वाले लोगों के लिए धन्यवाद भी दे रही हैं। अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं, मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में, ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303716356655734785?s=19

राजनेताओं से कंगना की जुबानी जंग


सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और महाराष्ट्र के कुछ राजनेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बाद से कंगना अन्य मुसीबत में भी फंस गई हैं। अबकी बार कंगना प्रशासन के चंगुल में बुरी तरह फंसी दिख रही हैं। बता दें कि BMC ने बुधवार को कंगना के बांद्रा स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की। BMC एच वेस्ट वार्ड के अधिकारियों की एक टीम पुलिस के साथ बुलडोजर, जेसीबी और अन्य भारी मशीन लेकर कंगना रनौत के ऑफिस पहुंचीं और बाहर से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

Follow News Mashal on Google
Share This Article