कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते दिनों में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल होने का दावा किया था। अब इसी दौरान कंगना रनौत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह भी ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। कंगना ने यह वीडियो मार्च में खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो में कंगना बताती हैं, ‘जब मैं घर से फिल्मों में काम करने के लिए भाग गई थी तब मुझे कुछ सालों में ड्रग लत लग गई थी। मेरी लाइफ में बहुत चीजें हो रही थीं। मैं कुछ गलत लोगों के चंगुल में फंस गई थी। सोचिए कितनी खतरनाक हूं मैं।’
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से उनपर ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा था, ’16 बर्ष की उम्र में ही अपना घर मनाली छोड़ दिया था। मैं अपने दम से मुबंई आई थी। लेकिन इसी दौरान मेरे साथ एक मनहूस किस्सा हो गया था। उस वक्त मुझे एक करेक्टर रोल करने वाला एक बंदा मिला और वह खुद को मेरा मेंटर समझने लगा।’
कंगना रनौत ने बताया था, ‘मैं उस समय होस्टल में एक आंटी के साथ रहती थी। उन्होंने मुझसे कहा कि हम लोग फ्लैट शेयर करते हैं। आंटी, उस बंदे से इम्प्रेस हो गईं और कहा कि हमारे लिए काम ढूंढिए। उस शख्स ने अपने फ्लैट में हमें शिफ्ट कर दिया और फिर उस बंदे ने आंटी से लड़ाई करके उन्हें वहां से निकल जाने के लिए कहा और मुझे घर में बंद कर दिया। मैं कुछ भी करती तो उसका स्टाफ उसे बता देता। वह मुझे पार्टीज में लेकर जाता था।’
कंगना ने आगे कहा था, ‘एक पार्टी में मुझे नशा सा महसूस होने लगा। मुझे महसूस हुआ कि जैसे मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया हो क्योंकि जो कुछ भी हो रहा था वह मेरी इच्छा से नहीं हो रहा था। इस किस्से के बाद से वह खुद को मेरा पति मानने लगा। मैं जब भी उससे कहती कि तुम मेरे पति या बॉयफ्रेंड नहीं हो तो वह मुझे मारने के लिए चप्पल उठा लेता था। वो बंदा मुझे दुबई के लोगों के साथ मीटिंग पर ले जाता था। मुझे डर लगता था कि कहीं मुझे दुबई सप्लाई तो नहीं कर रहे। तभी उसके बाद मुझे गैंगस्टर मिल गई। इसके बाद वह शख़्स मुझे इंजेक्शन देने लगा ताकि मैं शूटिंग के लिए ना जा सकूं। उस समय मेरे डायरेक्टर अनुराग बसु ने मेरी सहायता की थी।’