कंगना ने बाला साहब का वीडियो करके सोनिया गांधी से किया सवाल – आप भी मह‍िला हो… क्या

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद काफी बढ़ चुका है। BMC द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ने के बाद से वह बहुत नाराज हैं। इस बारे में वह एक के बाद एक लगातार ट्वीट्स कर रही हैं। अब उन्होंने बाला साहब का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि ग्रेट बाला साहब मेरे फेवरिट आइकन थे। इसके अलावा कंगना ने सोनिया गांधी के लिए भी ट्वीट किया और लिखा कि क्या उन्हें ये सब देखकर तकलीफ नहीं होती?

Advertisements
Kangana Ranaut and Sonia Gandhi

कंगना ने शेयर किया बाला साहब का एक पुराना वीडियो

उन्होंने ने वीडियो ट्वीट में लिखा, ग्रेट बाला साहब ठाकरे, मेरे फेवरिट आइकन्स में से एक थे, उन्हें सबसे बड़ा डर था कि शिवसेना किसी दिन गठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि अपनी पार्टी की ये दशा देखकर उनको आज क्या महसूस हो रहा होगा? यह वीडियो उस समय भी खूब वायरल हुआ था जब महाराष्‍ट्र में भाजपा का साथ छोड़ श‍िव सेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ म‍िलकर सरकार बनाई ।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1304263868127096832?s=19

कंगना ने सोनिया गांधी से भी किया सवाल

इतना ही नहीं कंगना ने सोनिया गांधी से भी ट्वीट के जरिए सवाल किया है कि एक महिला होने के नाते क्या उन्हें तकलीफ नहीं होती, कि कंगना के साथ महाराष्ट्र सरकार ऐसा सुलूक कर रही है? कंगना ने सवाल किया, क्या आप अपनी पार्टी से नहीं कह सकतीं कि वह संविधान के सिद्धांतों की गरिमा को बनाए रखें जो हमें डॉक्टर आम्बेडकर ने दिए थे।

- Advertisement -
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1304269911674556420?s=19

उद्धव ठाकरे को सख्त भाषा में कंगना ने दिया था मेसेज

बीते दिनों BMC ने कंगना के मुंबई के ऑफिस को अवैध निर्माण बताते हुए वहां बहुत तोड़फोड़ की थी। कंगना इस बाद से बहुत नाराज हैं। गुस्से में उन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को सख्ती भरा मेसेज दिया था। उन्होंने कहा था, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया।

Advertisements
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147?s=19

कंगना ने बताया-पैसे न होने की वजह से टूटे ऑफिस से ही करेंगी काम

कंगना रनौत ने बॉम्बे हाई कोर्ट में BMC के खिलाफ अर्जी दी थी। जिसकी सुनवाई टाल दी गई है। कंगना अपने ऑफिस का जायजा लेने के लिए भी गईं थीं । टूटा हुआ ऑफिस देखने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आ रही थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि उनके पास ऑफिस की मरम्मत करवाने के लिए पैसे नहीं हैं और वह अपने इसी टूटे-फूटे ऑफिस से ही काम करेंगी।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1304071986134491143?s=19

Advertisements
- Advertisement -
Share this Article