अपनी हर बात को बेबाकी से रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय पूरी तरह विवादों में घिरी नजर आ रही हैं। आपको बता दें, बीएमसी ने कंगना पर आरोप लगाया था कि उनका ऑफिस वैध तरीके से और प्लान के मुताबिक निर्माण नहीं करवाया गया था। वही इस पर कंगना ने जवाब दिया है कि बीएमसी (BMC) ने ऑफिस की तोड़फोड़ केवल बदले की भावना से की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब उनके पास अपने ऑफिस का दोबारा से बनवाने या मरम्मत करवाने के लिए पैसे नहीं हैं।
कंगना ने इस बात को सोशल मीडिया लोगों के साथ पर शेयर किया है। इस ट्वीट के द्वारा उन्होंने सीधे सीधे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना को निशाना बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की भी जमकर आलोचना की है। अब उनका कहना है कि उनके पास दोबारा से ऑफिस बनाने के लिए पैसे नहीं है इसलिए वो अपना काम पुराने ऑफिस से ही जारी रखेंगी ।
कंगना ने अपनी ट्वीट में लिखा है “मैंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई। अधिकतर लोगों की तरह तब से मैंने भी कोई काम नहीं किया है। मेरे पास ऑफिस का फिर से निर्माण करने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं इसी खंडहर (तोड़े गए ऑफिस) से काम करूंगी। इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखूंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने पर आवाज दबाने की कोशिश में तबाह कर दिया गया”
सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। काफी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब ये मामला कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच केवल जुबानी बहस था अब एक राजनीतिक रूप धारण कर लिया है। बीएमसी द्वारा बुधवार को कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने के बाद गुरुवार को कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ अपने ऑफिस का जायज़ा लेने पहुंचीं ।