Kangana Ranaut के समर्थन में आयीं कईं पहलवान महिलाएं, शिवसेना की गीदड़ से की तुलना

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

BMC ने कंगना रनौत के बॉम्बे स्थित बंगले में निर्माण को अवैध करार देते हुए गिरा दिया। इसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। इस बीच कंगना के समर्थन में कई पहलवान महिलाएं भी उतर आईं हैं। इनमें कॉमनेवल्थ गेम्स स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालीं गीता फौगाट एवं बबीता फौगाट, एशियाई खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक हासिल करने वाली पूजा ढांडा भी शामिल हैं।

Advertisements

बबीता तो अब बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने तो शिवसेना की तुलना गीदड़ तक से कर डाली। उन्होंने कंगना के समर्थन में लगातार कई ट्वीट किए। प्रथम ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जब गीदड़ की मौत आती है तो फिर वह शहर की तरफ भागता है। यही हाल शिवसेना का भी है कंगना रनौत बहन डरने वालों में से नहीं हैं। जब पूरा देश उनके साथ है तो ऑफिस फिर से बन जाएगा लेकिन शिवसेना की औकात का पता चल गया। बहन आप डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’ उन्होंने इस Twitter पर इस ट्वीट को @KanganaTeam, #सत्यमेव_जयते और #DeathOfDemocracy द्वारा टैग भी किया।

Kangana Ranaut

एक अन्य ट्वीट में बबीता ने लिखा, ‘Bollywood की मोमबत्ती गैंग अब कहां सो रही है। अब कोई अवार्ड वापसी नहीं करेगा। कंगना रनौत जैसी बहादुर बहन देशवासियों कभी-कभी ही पैदा होती हैं। इनको बिल्कुल भी टूटने मत देना। आज बहन के साथ पूरा देश खड़ा है। @KanganaTeam #ISupportkangana बबीता ने लिखा, एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने अपने खून पसीने की कमाई से बॉम्बे में एक सपनों का घर बनाया था, जिसको उद्धव ठाकरे सरकार ने कुछ ही मिनटों में धराशाई कर डाला। उद्धव ठाकरे जी इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा आज नहीं तो कल हिंदुस्तान याद रखेगा।’

- Advertisement -

गीता फौगाट ने Twitter पर लिखा, ‘ऐसा लग रहा जिसकी लाठी उसकी भैंस !! खैर। कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ सकते है हिम्मत नहीं !!!!’ पूजा ढांडा ने कंगना के उस ट्वीट को रिट्वीट किया, ‘जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री ने लिखा था, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के द्वारा जिया है। दुख की बात तो यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है।’

Advertisements

कंगना ने कहा, ‘मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी, ना ही डरूंगी, ना ही झुकूँगी। गलत के खिलाफ निडर होकर ऐसे ही आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।’ पूजा ढांडा ने लिखा, ‘#WeSupportKanganaRanaut #SatyamevJayate’ विनेश फौगाट ने लिखा, ‘घमंड तो रावण का भी नहीं बचा था.. समय बड़ा बलवान है! सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!!! जय हिंद।’ #IndiaStandWithKangana

Advertisements
- Advertisement -
Share this Article