साउथ फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और बेबाकी से सबका दिल जीतने वाले ऐक्टर प्रकाश (Prakash Raj) राज पॉलिटिक्स में भी ऐक्टिव रहते हैं। पॉलिटिकल मुद्दों पर प्रकाश राज तीखी टिप्पणी करते हैं। हाल ही में चल रहे कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के मध्य विवाद पर भी प्रकाश राज अपने कॉमेंट देते रहे हैं। अब उन्होंने कंगना रनौत को निशाना बनाते हुए एक मीम शेयर किया है जिसमें कंगना को रानी लक्ष्मीबाई बताए जाने पर उसका मजाक उड़ाया है।
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कंगना अगर एक फिल्म करके खुद को रानी लक्ष्मीबाई समझने लगती हैं तो इस हिसाब से तो दीपिका भी पद्मावती, शाहरुख खान अशोक, रितिक रोशन अकबर, आमिर खान मंगल पांडेय, अजय देवगन भगत सिंह और विवेक ओबेरॉय मोदी जी हो गए। प्रकाश राज की इस पोस्ट पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि अधिकतर लोग फिल्मों के अलग-अलग कलाकारों के किरदार याद करके मजे ले रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रकाश राज ने कंगना को Y-श्रेणी की सिक्युरिटी दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चल रही कंगना की तस्वीर के साथ पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि यही न्यू इंडिया है।
भाजपा के खिलाफ तीखे बयान देने वाले प्रकाश राज लोकसभा चुनावों में बेंगलुरु मध्य की सीट से चुनाव भी लडे़ थे। हालांकि चुनावों में वे हार गए थे। मौजूदा समय की बात करें तो प्रकाश राज इस समय आने वाली फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे ।