विश्व में 1 करोड़ के पार पहुँची कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या: देखें रिपोर्ट

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

साल 2019 के अन्त में महज कुछ लोगों से से शुरू हुई कोरोना महामारी साल 2020 में विकट रूप धारण करती जा रही है। कोरोना वायरस चाइना से शुरू होकर विश्व में फैल गया और इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है। कोरोना वायरस संख्या अब लाख से बढ़कर करोड़ तक पहुंच गई है, विश्व में अब तक 1 करोड़ से भी अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

Advertisements

सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित देश

विश्व के 2 देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक पहुंच गई है। सबसे अधिक COVID-19 से संक्रमित लोग USA में हैं, यहां अब तक 26 लाख से अधिक संख्या को पार कर लिया है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है यहाँ पर अब तक 13 लाख से अधिक लोगों को इसका संक्रमण हो चुका है।

Russia और India में भी यह आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच चुका है। अगर भारत की बात करें तो 28 जून को भी 17 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। UK 3 लाख से अधिक केस के साथ पांचवें नंबर पर है और वहीं Spain भी 3 लाख के करीब पहुंचने वाला है।

- Advertisement -

पेरू , चिली , इटली , ईरान , मेक्सिको और पाकिस्तान भी 2 लाख की संख्या को पार कर चुके हैं। वहीं, तुर्की, जर्मनी, सऊदी अरब, फ्रांस, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और कैनेडा ने भी 1 लाख से अधिक संख्या को पार कर लिया है।

Advertisements

भारत सरकार एवं हमारा सभी से अनुरोध है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी उचित उपायों का पालन करें। क्योंकि Lockdown खत्म हुआ है कोरोनावाइरस नहीं।

Advertisements
Share This Article