नये मजेदार चुटकुले : नाई की आँख में भी आंसू आ गए जब उसके एक कस्टमर ने कहा…

News Mashal Desk
3 Min Read
E0A4A8E0A4AFE0A587E0A4AEE0A49CE0A587E0A4A6E0A4BEE0A4B0E0A49AE0A581E0A49FE0A495E0A581E0A4B2E0A5870AE0A4B9E0A4BFE0A4A8E0A58DE0A4A6E0A5806845370554219274503.

यूँ तो पति-पत्नी में नोक झोंक लगी ही रहती है लेकिन इसके बावजूद ये एक अटूट संबंध होता है। बुजुर्ग कहते हैं कि जहाँ चार बर्तन होंगे वहाँ खटपट भी होगी। कुछ इसी तरह पति-पत्नी रिश्ता भी होता है, कभी तकरार तो कभी मोहब्बत। पति पत्नी की नोकझोंक से भरपूर ऐसे ही कुछ नए मजेदार चुटकुले (Husband-Wife Jokes) आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको तनाव और थकान से भरी जिंदगी में गुदगुदाने के लिए हैं।

कुछ नए मजेदार चुटकुले : Husband-Wife Jokes

एक महिला सजधज कर दांत के डॉक्टर के पास गई।
महिला – एक दांत निकलवाना है, पर सिर्फ 20 मिनट में।
कोई एनेस्थेसिया, बेहोशी या दर्द की दवाई की जरूरत नहीं।
थोड़ा बहुत दर्द होता है, तो होने दो, पर जल्दी करना।
मुझे एक किटी पार्टी में जाना है…..!
डॉक्टर – कमाल है….! गजब की बहादुर महिला हैं आप।
आइए यहां बेड पर लेट जाइए और दिखाइए कौन सा दांत है?
महिला (अपने पति से) – जाओ लेट जाओ…..
और बता दो, कौन सा दांत है….!!

पति-पत्नी जोक्स – 2

नाई की आँखों में भी तब आंसू आ गए जब उसके एक कस्टमर ने कहा बाल इतने छोटे कर दो की बीबी के हाथ में ना आयें…!!!

पति-पत्नी जोक्स – 3

newfunnyjokeshindi7143738224339417784.

पत्नी ने पति से कहा- मैं छुपती हूं तुम ढूंढो,
अगर ढूंढ लिया तो शॉपिंग करने चलेंगे।
अब पत्नी खुद तीन दिन से पति को ढूंढ रही है।

शर्मा जी की प्रॉब्लम : नये मजेदार चुटकुले

शर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है…
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती…!!!

पति की गलती

बीवी के हाथ से घर की मेज पर रखा हुआ फूलदान गिरकर टूट गया,
फिर दो घंटे लड़ाई होने के बाद यह साबित हुआ कि…
.
.
.
तीन साल पहले पति ने ही गलत जगह पर फूलदान रखा था…!!!

डिस्क्लेमर : सभी चुटकुलों को तनाव और थकान से भरी जिंदगी को गुदगुदाने के लिए दिया गया है। सेक्शन में दिए गए चुटकुले व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। किसी धर्म, जाति, रंग या लिंग आदि के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, टीका-टिप्पणी करना या उसे नीचे दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है।

डिस्क्लेमर : सभी चुटकुलों को तनाव और थकान से भरी जिंदगी को गुदगुदाने के लिए दिया गया है। सेक्शन में दिए गए चुटकुले व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। किसी धर्म, जाति, रंग या लिंग आदि के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, टीका-टिप्पणी करना या उसे नीचे दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है।

Follow News Mashal on Google
TAGGED:
Share This Article