काँग्रेस के नैशनल प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सरकार पर साधा निशाना

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

चाइना-भारत के विवादों को लेकर काँग्रेस के नैशनल प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। मनीष तिवारी ने सरकार को भारत की एकता, अखण्डता और प्रभुसत्ता के प्रति असंवेदनशील बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि सरहद की वास्तविकता हमसे छिपाई जा रही है।

मनीष तिवारी ने वीडियो में कहा

मनीष तिवारी की इस वीडियो को काँग्रेस के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है, सरहद पर स्थिति बहुत गंभीर है और भाजपा सरकार पूरी तरह से भारत की एकता, अखण्डता और प्रभुसत्ता के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रही है। उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि चीन ने भारत की सरजमीं पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, सरकार की गलतियों के कारण देश के सिपाही वीरगति को प्राप्त हो गए।

वीडियो में वो कह रहे हैं, आश्चर्यचकित बात है कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जो समस्या की गम्भीरता है उसको मानने से पूरी तरह इंकार कर रहे हैं। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत भारत के प्रधान मंत्री ने जो चीन भारत पर इल्ज़ाम लगा रहा है उसकी पुष्टि की है। उन्होंने भारत से सवाल करते हुए कहा कि वो बताएं सरहद पर वास्तविकता क्या है और भारत की कितनी सरजमीं पर चीन ने कब्जा कर लिया है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article