रेलवे ने बढ़ाई टिकट बुकिंग की समय सीमा, जानें नए नियम

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

रेलवे ने कोरोना की वजह से Lockdown में फंसे प्रवासियों के लिए राहत की खबर दी है। Indian Railway द्वारा राजधानी एक्सप्रेस के 15 रूटों पर चलाई जा रहीं विशेष (Special) ट्रेनों में यात्री अब सात दिन की बजाय 30 दिन की अग्रिम बुकिंग करा सकेंगे । इसकी टिकटें IRCTC की वेबसाइट के अलावा टिकट काउंटरों पर भी उपलब्ध हो सकेगी। पहले केवल IRCTC की वेबसाइट से ही बुकिंग की सुविधा मुहैया की गयी थी। 

Advertisements

इन सभी ट्रेनों की टिकट की बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड PRS केन्द्रों, डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों के साथ-साथ, IRCTC के मान्यता प्राप्त एजेंटों और सामान्य सेवा केन्द्रों से भी कराई जा सकती है।

मीडिया के अनुसार, रेलवे मंत्रालय में मीडिया मामलों के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने कहा कि 12 मई से चलाई गईं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को यात्रियों की सुविधाओं के लिए बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लागू निदेर्शों के अनुसार इन ट्रेनों में RAC या प्रतीक्षा सूची के टिकट जारी किए जाएंगे।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले इतने प्रतिशत लोकप्रियता वोट

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ‘Gulabo Sitabo’ में

Advertisements

Jio ने लॉन्च किया नया Prepaid plan, जानें फायदे

- Advertisement -

भारतीय रेलवे ने कहा है, ‘इन ट्रेनों की अग्रिम सीटें बुकिंग कराने की समय सीमा 7 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है। हालांकि, इन ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग नहीं हो सकेगी।’ रेलवे ने कहा है कि RAC, वेटिंग सूची के टिकट जारी होंगे लेकिन waiting सूची वाले यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने की इजाजत नहीं मिलेगी। 

रेलवे के अनुसार, पहले एवं दूसरे चार्ट के बीच करंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रेलवे ने ये भी कहा है कि 31 मई से शुरू होने वाली यात्रा पर उपरोक्त सभी आदेश लागू किए गए हैं । ये 15 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से वातानुकूलित हैं और इनका आवागमन 12 मई से शुरू हुआ है।

Advertisements
- Advertisement -
Share this Article