एक बार फिर ट्विटर (Twitter) ने भारत का नक्शा गलत तरीके से दिखाया: Incorrect Map of India

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read
indianwrongmapbytwitter8505027710268462173.
Incorrect map by Twitter

ट्विटर (Twitter) ने सोमवार को ट्वीप लाइफ (Tweep Life) सेक्शन में भारत का नक्शा (Incorrect map of India) गलत तरीके से दिखाया। ट्वीप लाइफ (Tweep Life) सेक्शन में जब भारत के नक्शे को देखा गया तो उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-kashmir and Ladakh) को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था।

ट्विटर ने दूसरी बार दिखाया भारत का गलत नक्शा (Twitter shown second time Incorrect map of India)

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर (Twitter) इंडिया के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया हो, एक बार पहले भी ट्विटर (Twitter) ने लेह (Leh) को चीन (China) का हिस्सा दिखाया था। ये दूसरी बार है जब प्लेटफॉर्म (Platform) ने ऐसा किया।

आपको बता दें, ट्वीप लाइफ (Tweep Life) सेक्शन में वर्ल्ड मैप है। इसमें दुनिया में ट्विटर टीम की प्रेजेंस को दिखाया जाता है, इसमें इंडिया भी शामिल है।

जी न्यूज (Zee News) की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने ट्वीप लाइफ सेक्शन से गलत नक्शे को हटा लिया है। हालांकि, ट्विटर की तरफ से नक्शे को हटाने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article