नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने की तलाक और मुआवजे की मांग

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Source: Social media

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने तलाक और मुआवजे की मांग की, साथ ही कुछ गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने वकील की सलाह की बजह से चुप्पी साध ली है। सूत्रों के अनुसार, तलाक के लिए कानूनी फरमान मिलने के बाद सिद्दीकी अपने घर पर हैं। माना ये जा रहा है कि वो आलिया की शर्तों को मान लेंगे ताकि बच्चों को कस्टडी में ना रहना पड़े।

उन्होंने मीडिया से बचने के लिए मुंबई को छोड़ दिया है। जहां एक तरफ नवाज ने चुप्पी साध ली है, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी आलिया ने एक टीवी चैनल पर उन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, शादी के बाद से ही समस्यायें शुरू हुई हैं ।

ये भी लगाए आरोप

सिद्दिकी और उनके भाईयों को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। आलिया का कहना है कि नवाज ने कई बार दूसरों के सामने भी अपमानित किया है। पत्नी का सम्मान न मिलने से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। आलिया का ये भी कहना है कि वो पांच सालों से अलग रह रहे हैं।

तलाक की खबर आने के बाद से ही आलिया और मीडिया प्रोफेशनल पीयूष पांडे के अफेयर्स की बातों ने गर्मी पकड़ी है। इस पर पीयूष पांडे ने चुप्पी तोड़ी और इसको महज एक अफवाह बताया है।

बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले में मुझे बेवजह ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उन्होंने वायरल तस्वीरों को एडिटेड बताया और कहा कि आलिया और मेरे अलावा जो तीसरा व्यक्ती था उसे हटा दिया गया है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article