मंगलवार धरती के करीब से गुजरेगा Asteroid 2011 ES4, वैज्ञानिकों की टिकी निगाह

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
- Advertisement -

वाशिंगटन, एएनआइ। पिछले महीने ही एक क्षुद्रग्रह ने पृथ्वी के सबसे करीब से गुजरने का रिकॉर्ड बनाया था। अब एक बार फिर से एक और क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। इस बार यह क्षुद्रग्रह चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से भी कम दूरी से एक सितंबर को गुजरने वाला है । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी दी है। इस क्षुद्रग्रह का नाम 2011 ईएस3 है। यह भी कहा जा रहा है कि अगले एक दशक तक पृथ्वी के पास से गुजरने वाले क्षुद्रग्रहों में से यह सबसे पास से गुजरेगा।

Nasa Asteroid Tweet
NASA TWEET

आकार 22 से 49 मीटर के बीच

नासा के जेट प्रॉपल्शन लैबोरेटरी के अनुसार, इससे पहले यह क्षुद्रग्रह साल 2011 में 13 मार्च को पृथ्वी के सबसे नजदीक से होकर गुजरा था। इस बार चिंता इस बात को लेकर है कि यह क्षुद्रग्रह धरती से केवल 45,000 मील की दूरी से ही गुजरेगा। इस खगोलीय पिंड का आकार 22 से 49 मीटर के करीब बताया जा रहा है। नासा ने दावा किया है कि पहली सितंबर को यह क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) धरती व चांद के बीच से होकर गुजरेगा।

धरती से नहीं टकराएगा

दुनियाभर में लोगों की चिंता इस सवाल को लेकर है कि क्‍या एस्‍टेरॉएड-2001 ईएस4 (Asteroid 2011 ES4) नाम का यह क्षुद्रग्रह धरती से टकराएगा। इस पर नासा एस्‍टेरॉएड वॉच (NASA Asteroid Watch) ने ट्वीट कर बताया कि, Asteroid 2011 ES4 (एस्‍टेरॉएड-2001 ईएस4) धरती से नहीं टकराएगा। हां यह बात जरूर है कि यह धरती के बेहद करीब से गुजरेगा। इसके पृथ्वी से टकराने का कोई खतरा नहीं है।

- Advertisement -

 

8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड है स्‍पीड

नासा एस्‍टेरॉएड वॉच (NASA Asteroid Watch) ने बताया है कि इस क्षुद्रग्रह की रिलेट‍िव स्‍पीड लगभग 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड के करीब है। यह पिंड एकबार पहले भी धरती के बेहद करीब से गुजर चुका है। पिछली बार यह धरती से चार दिनों तक लगातार दिखता रहा था। इस बार यह धरती से और भी करीब होगा। धरती से इसकी दूरी लगभग 1.2 लाख किलोमीटर होगी जबकि चांद से वह 3.84 लाख किलोमीटर दूर होगा। यह क्षुद्रग्रह पहली बार वर्ष 2011 में दिखा था और हर 9 साल पर धरती के करीब से गुजरता है।

साल 2011 में की गई थी इसकी खोज

वैज्ञानिकों की मानें तो यह ‘बेहद खतरनाक श्रेणी’ (listed as a potentially hazardous asteroid) का छुद्रग्रह है। इसकी खोज सबसे पहले साल 2011 में की गई थी। हर 9 बर्ष बाद यह धरती के करीब से गुजरता है। नासा के अनुसार, एक बेहद खतरनाक श्रेणी के छुद्रग्रह (potentially hazardous asteroid) का वर्गीकरण उसके धरती से काफी नजदीक से गुजरने के खतरे के आधार पर किया जाता है। हाल ही में एसयूवी ( SUV) के आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के काफी करीब से गुजरा था। 

TAGGED:
Share This Article