यात्रियों को Railway की ओर से बड़ा झटका, 30 जून तक के सभी टिकट रद्द

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नया Update दिया है। यात्रियों को एक और बड़ा झटका देते हुए Indian Railway ने 30 जून 2020 एवं उससे पहले यात्रा करने के लिए जारी किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। 30 जून 2020 तक जारी किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार Indian Railway ने 30 जून 2020 तक के लिए जारी किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। जबकि सभी Special और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समय अनुसार चलेंगी। रद्द किए गए टिकटों का रीफंड भी कर दिया गया है।

बता दें रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक की ट्रेनों के टिकट रद्द किए थे। लेकिन अब 30 जून तक सभी टिकट रद्द करने का रेलवे द्वारा ऐलान किया गया है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article