Oneplus 8 and OnePlus 8 Pro launched in India

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read

Oneplus 8 and OnePlus 8 Pro launching:

हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने लेटेस्ट OnePlus 8 एवं OnePlus 8 Pro को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 8 एवं वनप्लस 8 प्रो दोनों स्मार्टफोन को लाइट ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया गया है। अगर प्रो वेरिएंट के खाश फीचर की बात करें तो इसकी डिस्प्ले को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। आइये अब इसके कैमरा और प्राइस के बारे में बताते हैं।

Oneplus 8 and OnePlus 8 Pro Specifications:

कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को यूनीक डिजाइन एवं बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया है। चलिए कुछ खास फीचर्स को जानते हैं।

Display:

Oneplus 8 की डिस्प्ले को 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (2400 x 1080 पिक्सल)  के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आस्पेक्ट रेशियो की बात करें तो फोन में 20:9 दिया गया है।

जबकि OnePlus 8 Pro की डिस्प्ले को 6.78 इंच क्वाड एचडी+ एमोलेड के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें :

Camera and Processor:

वनप्लस 8 में तीन रियर कैमरे पीछे की तरफ दिए गए हैं, जिसमें Sony IMX586 सेंसर के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा है। साथ में 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और मैक्रो कैमरा सेंसर लगाया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का प्रयोग किया गया है।

जबकि वनप्लस 8 प्रो क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च गया है, जिसमें Sony IMX689 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48MP कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा Sony IMX585 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 48MP दिया गया है। साथ ही 3x टेलीफोटो लेंस के साथ 30x डिजिटल जूम भी दिया गया है। इसमें भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रयोग किया गया है।

Battery and Charging:

Oneplus 8 को 4300 mAh दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है जो वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है।फोन को 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है।

जबकि OnePlus 8 Pro में 4510 mAh बैटरी वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 12 GB तक RAM का ऑप्शन दिया गया है।

Price:

वनप्लस 8 को तीन कलर के साथ लॉन्च किया गया है , ग्रीन , ऑनिक्स ब्लैक और नया इंटरस्टेलर ग्लो। फोन के 8 GB RAM/128 GB ROM वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,000 रुपये), 12 GB RAM/256 GB ROM वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) है।

जबकि वनप्लस 8 प्रो ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और Ultramarine ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के 8 GB RAM/128 ROM वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर (लगभग 68,000 रुपये), 12 GB RAM/256 ROM वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article