प्रधान मंत्री बोले, माँग रहा हूँ सात बातों में आपका साथ…

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

देश जब COVID-19 की महामारी से जूझ रहा है तब, 14 अप्रैल सुबह 10 बजे भारत के प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा, कि वो सात बातों में जनता का साथ माँग रहे हैं। देश में COVID-19 को लेकर 3 मई तक Lockdown की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है और जनता से अपील की है कि वो इसका पालन करें।

प्रधान मंत्री देश को संबोधित करते हुए बुजुर्गों का ख़ास तौर पर ध्यान रखने की अपील की है, खासकर उनकी जिनको पहले से कोई बीमारी हो। साथ ही उन्होंने “आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प” डाउनलोड करने की भी बात की, साथ ही दूसरों को भी इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने को कहा। यह एप्प एंड्रॉयड एवं IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

प्रधान मंत्री देश को संबोधित करते हुए बोले कि जितना हो सके गरीबों की मदद करें, उनके भोजन का इन्तेजाम करें। देश में रोज़गार मुहैया कराने वाली कंपनी से से अपील की है कि वो अपने साथ काम कर लोगों के साथ सम्वेदना रखें एवं उन्हें नौकरी से न निकालें।

देश के Corona योद्धाओं, डॉक्टरों एवं सफ़ाई कर्मियों के उत्साहवर्धक की भी बात की। देश की जनता से संबोधन करते हुए कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जो जो बचाव के तरीके सुझाए गए हैं उनका पालन करें। “घर पर रहें” स्वस्थ रहें।

Follow News Mashal on Google
Share This Article