शक्तिमान ‘मुकेश खन्ना’ ने चाइनीज ऐप TikTok को बताया बेकार, डिलीट करने की भी अपील

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

टीवी सीरियल के शक्तिमान मुकेश खन्ना ने चाइनीज ऐप TikTok को बेकार बताया हैं। इसके अलावा उन्होंने इसे अश्लीलता फैलाने का साधन भी बताया । मुकेश खन्ना ने इस एप्प को वायरस बताते हुए कहा कि इस ऐप का उपयोग कर युवा नियंत्रण से बाहर हो रहा है।

Advertisements

TikTok की लोकप्रियता बीते कुछ समय में बढ़ी है। युवा पीढ़ी जमकर इसमें विडियो बनाकर पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा, फिल्म ऐक्टर , सीरिअल एक्ट्रेस जैसी कई बड़ी हस्तियां भी इसमें वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इसमें ज्यादातर वीडियो लो क्वालिटी के ज्यादा होते हैं। इसलिये यह गलत कारणों की बजह से ज्यादा सुर्खियों में रही है । फैज़ल सिद्दीकी के ‘एसिड हमले’ को बढ़ावा देने वाले वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया। इसके अलावा कोरोना वायरस भी चीन की देन है, यह माना गया हैं।इसी वज़ह से नेटिज़न्स ने भी #BanTikTok ट्रेंड चलाया है।

शक्तिमान ‘मुकेश खन्ना’ ने शेयर किया वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

- Advertisement -

अब शक्तिमान ‘मुकेश खन्ना’ ने भी टिकटॉक की आलोचना की है। उन्होंने इसे बेतुका बताते हुए कहा कि युवा लोग प्रसिद्धि पाने के लिए सड़कों पर निकल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि टिकटॉक ‘चाइनीज ऐप’ बेकार लोगों के लिए हैं, और लोगों को बेकार बना रही है। मुकेश खन्ना ने कहा कि यह एप्प अश्लीलता फैला रहा है और युवा नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं।

मुकेश खन्ना ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यूजर इसे Uninstall कर रहे हैं और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी गिरा रहे हैं। उन्होंने इसकी तुलना कोरोनावायरस से भी की। वीडियो में मुकेश खन्ना कहते साफ सुनाई दे रहे हैं, टिकटॉक वीडियो बनाके अलावा जीवन में और भी जरूरी कई काम हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी बुरी ख़बरों के बीच, एक अच्छी ख़बर आई है कि एक और चीनी वायरस, जो TikTok है, वह हमसे दूर जा रहा है। इसकी रेटिंग 4.5 से गिरकर 1.3 हो गई है।

Advertisements
View this post on Instagram

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

- Advertisement -

वह आगे कहते है, मुझे खुशी है कि मेरे और मेरे जैसे लोगों के सुझाव पर आप सभी इस App का बहिष्कार कर रहे हैं। इससे अधिक खुशी की खबर नहीं हो सकती। मैं सुझाव दूंगा कि आप चीनी उत्पादों की सूची में सबसे पहले TikTok का नाम रखें और बनाकर उनका उपयोग करने से बचें।

Advertisements
Share this Article