TikTok की रेटिंग बढ़ी, Google Play ने हटाई User Rating

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

बीते दिनों टिकटॉक और यूट्यूब को लेकर सोशल मीडिया पर एक अजीब सी जंग छिड़ गई थी। Youtube की सपोर्ट करने वाले एवं TikTok की भारत में बैन की मांग करने वालों ने Google Play Store पर इसको 1 स्टार रेटिंग दी। इसलिए 20 अप्रैल को TikTok की रेटिंग घटकर 1.2 स्टार हो गई, लेकिन Google Play के Rating हटा देने के बाद इसमें काफी बढ़त हुई है।

TikTok Lite की भी हटाई गई रेटिंग

टिकटॉक लाइट की रेटिंग को भी गूगल प्ले से हटाया गया है। हालांकि इसकी रेटिंग में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यह अब भी 1.1 स्टार रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। टिकटॉक लाइट को लगभग 1 मिलियन यूजर्स ने रेटिंग दी थी, लेकिन 1 मिलियन रेटिंग को घटाकर कुछ कम किया गया है।

Tiktok lite rating 1.1 on google play store

कितनी घटाई गई रेटिंग

सोशल मीडिया पर इसकी जंग छिड़ गई थी इसलिए यूजर्स ने गूगल प्ले पर इसको काफी तादात में रेट किया। ट्विटर पर तो ये टॉपिक ट्रेंड में रहा। अगर टिकटॉक की बात करें तो इसे लगभग 28 मिलियन यूजर्स ने रेट किया, वहीं लाइट वर्जन को 1 मिलियन के करीब रेटिंग मिली।

बता दें गूगल प्ले के रेटिंग हटाने के बाद इसकी रेटिंग 28 मिलियन से घटकर 26 मिलियन रह गई है। लाइट वर्जन में भी कुछ कमी देखने को मिली है।

IMG 20200522 231002

ये भी पढ़ें :

1 किलो डोंडा छिलका के साथ आरोपी गिरफ्तार।

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ‘Gulabo Sitabo’ में

Anupam kher ने Congress के बयान पर दिया करारा जवाब


Follow News Mashal on Google
Share This Article