बीते दिनों टिकटॉक और यूट्यूब को लेकर सोशल मीडिया पर एक अजीब सी जंग छिड़ गई थी। Youtube की सपोर्ट करने वाले एवं TikTok की भारत में बैन की मांग करने वालों ने Google Play Store पर इसको 1 स्टार रेटिंग दी। इसलिए 20 अप्रैल को TikTok की रेटिंग घटकर 1.2 स्टार हो गई, लेकिन Google Play के Rating हटा देने के बाद इसमें काफी बढ़त हुई है।
TikTok Lite की भी हटाई गई रेटिंग
टिकटॉक लाइट की रेटिंग को भी गूगल प्ले से हटाया गया है। हालांकि इसकी रेटिंग में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यह अब भी 1.1 स्टार रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। टिकटॉक लाइट को लगभग 1 मिलियन यूजर्स ने रेटिंग दी थी, लेकिन 1 मिलियन रेटिंग को घटाकर कुछ कम किया गया है।
कितनी घटाई गई रेटिंग
सोशल मीडिया पर इसकी जंग छिड़ गई थी इसलिए यूजर्स ने गूगल प्ले पर इसको काफी तादात में रेट किया। ट्विटर पर तो ये टॉपिक ट्रेंड में रहा। अगर टिकटॉक की बात करें तो इसे लगभग 28 मिलियन यूजर्स ने रेट किया, वहीं लाइट वर्जन को 1 मिलियन के करीब रेटिंग मिली।
बता दें गूगल प्ले के रेटिंग हटाने के बाद इसकी रेटिंग 28 मिलियन से घटकर 26 मिलियन रह गई है। लाइट वर्जन में भी कुछ कमी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें :
1 किलो डोंडा छिलका के साथ आरोपी गिरफ्तार।
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ‘Gulabo Sitabo’ में
Anupam kher ने Congress के बयान पर दिया करारा जवाब