Google ने हटाए 6 खतरनाक ऐप्स, आपके फोन में हैं मौजूद तो तुरंत करें Uninstall

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

नई दिल्लीः गूगल (Google) ने एक बार फिर से अपने Play Store में मौजूद 6 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है, जिनको अगर किसी ने भी अपने फोन में इंस्टॉल कर रखा है तो फिर ये काफी बड़ा खतरा साबित हो सकता था। इन ऐप्स को लगभग दो लाख से अधिक लोगों ने अपने फोन में इंस्टॉल कर रखा था। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है, तो फिर उनको अपने फोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर लें।

इन ऐप्स को हटाया

साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Pradeo की रिपोर्ट के अनुसार, इन 6 ऐप्स में सेफ्टी ऐपलॉक (Safety Applock), कनवीनियन्ट स्कैनर 2 (Convimemt Scanner 2), इमोजी वॉलपेपर (Emogy Wallpaper), पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस (Push Message- Texting and SMS), सैपरेट डॉक स्कैनर (Seperate Doc Scanner) और फिंगरटिप गेमबॉक्स (Fingertip Gamebox) शामिल हैं, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे।

Google Removed 6 apps from play store

बिना जानकारी के ही हो जाते हैं सब्सक्राइब 

Joker Malware डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं। बता दें कि 2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे ही 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे।

सरकार ने बैन किए थे पबजी समेत 118 ऐप्स

भारत सरकार ने चीनी मोबाइल ऐप (Chinese mobile Apps) पर फिर एक बार नकेल कसते हुए 118 ऐप के भारत में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसमें दुनियाभर में पॉपुलर गेमिंग ऐप  PUBG भी शामिल है। इससे पहले भारत सरकार करीब 106 ऐप पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है।इसमें पॉपुलर वीडियो ऐप TikTok भी शामिल था।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश के अनुसार, PUBG के साथ APUS लॉन्चर प्रो, Baidu जैसे ऐप पर रोक लगाई गई है। अब सरकार ने जिन ऐप्प पर रोक लगाई है उनमें WeChat Reading and Tencent Weiyun, awn of Isles, Baidu Express Edition, Tencent Watchlist, FaceU, Chess Rush, Game of Sultans जैसे ऐप्स शामिल हैं.

Follow News Mashal on Google
Share This Article