Nisha Guragain Death News का खुलासा : देखें रिपोर्ट

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Image:Social Media

जब से निशा का वीडियो वायरल हुआ है तब से अनेकों तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले निशा गुरगैन का एक Statement लीक हुआ था जो उन्होंने खुद मुंबई पुलिस को लिखा था। अब Nisha Guragain Death News को सोशल मीडिया पर देखा गया है, हमने जब इसकी जांच की तो ये खुलासा हुआ।

Nisha Guragain Death News का सच

सूत्रों के अनुसार, यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें कहा गया था भगवान निशा गुरगैन की आत्मा को शान्ति दे। वीडियो को महज 24 घंटे के भीतर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 50 हजार से अधिक लाइक मिले हैं । बाद में TikTok पर भी इस तरह की वीडियो को लोगों ने अपलोड करना शुरू कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई लोगों ने तरह तरह के फोटो बनाकर, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया।

Nisha Guragain Death News on Social media
Image: Social Media

कुछ लोग “कैसी है ये अनहोनी आँख हुई नम, छोड़ गया जो तू कैसे जिएंगे हम” सोंग पर Nisha Guragain की खुदकुशी की खबर फैला रहे हैं। ऑडियो के बोल ऐसे हैं कि लोगों की आँखे भर आयें।

आपको बता दें, TikTok स्टार निशा गुरगैन अभी जीवित हैं और वह सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव हैं। कुछ लोग इस खबर को फैला रहे हैं जो बिल्कुल गलत है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article