Nisha Guragain ने Viral Video के बारे दिया बड़ा Statement : अभी जानें

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

टिकटॉक स्टार निशा गुरगैन का एक वीडियो सोशल मीडिया कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था जिसको लेकर लोगों में कई तरह की बातें होने लगीं। कुछ लोगों ने इनकी तरफ सपोर्ट का हाथ बढ़ाया तो वहीं कुछ लोगों ने इनकी निंदा भी की। इसी के चलते Nisha Guragain ने वायरल वीडियो के बारे एक वीडियो बनाकर Statement जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने का कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और दवा ले रहीं हैं।

Nisha Guragain Viral Video के बारे में Statement

Nisha Guragain ने वीडियो में कहा “जैसा कि आप सभी को पता है कि सोशल मीडिया में क्या चल रहा है। मैं कुछ एक्सप्लेन नहीं करना चाहती हूं और ना मैं आप लोगों को सफाई दूंगी। लेकिन जब मैं लाईव आयी थी तो उसमें से कुछ लोगों ने छोटे-छोटे पार्ट्स को कट किया और उस वीडियो (Viral Video ) के साथ जोड़ दिया इस तरह मुझे गलत प्रूफ किया है। मुझे ये कहना है कि आप जो ये सब चीजें कर रहे हो उसकी बजह से मुझे और मेरी फैमिली को क्या-क्या देखना पड़ रहा है, कैसी-कैसी Situation face करनी पड़ रही हैं वो हमें पता है। मैं डिप्रेशन में चली गई हूँ जिसकी दवाइयाँ ले रही हूँ। जो मैंने अपना कैरियर बनाया है वो बर्बाद हो रहा है। ”

ये था मामला

आपको बता दें कि , Nisha Guragain ने वीडियो इसलिए जारी किया था क्योंकि जब वो Video Viral होने के बाद लाईव आयीं थीं तब उन्होंने अपने फैन्स के साथ बहुत सारी बातें कीं। कुछ बातें Viral Video को लेकर भी हुयीं, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के सवालों का जवाब दिया। इसी लाईव को कुछ लोगों ने रिकॉर्ड करके टुकड़ों में विभाजित कर दिया और कटे हुए पार्ट्स को अपने तरीके से पेश किया। इसीलिए उन्होंने इस वीडियो को जारी करके अपनी बात को रखा है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article