Nisha Guragain ने Statement में क्या लिखा : देखें रिपोर्ट

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

टिकटॉक स्टार निशा गुरगैन ने वायरल वीडियो के बारे में मुंबई पुलिस को एक Statement लिखा है। इस स्टेटमेंट में उन्होंने Viral Video को लेकर कई राज भी खोले हैं। Nisha Guragain एक Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसको लेकर लोगों में तरह तरह की बातें होने लगीं। मुंबई पुलिस को दिया गया Statement निशा गुरगैन से लीक हो गया है।

Nisha Guragain ने Statement में ये लिखा

Nisha Guragain का ये Statement एक लड़के को Instagram पर खुद उन्हीं के द्वारा भेजा गया था। जिसमें लिखा गया है ” मेरा एक प्राइवेट वीडियो लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जो भूल के कारण मुझसे Snapchat Story पर अपलोड हो गया। मेरा वो वीडियो 2 घंटे से भी अधिक समय तक स्नैपचैट स्टोरी पर लगा था, मैंने वो वीडियो तब हटाया जब मेरे एक दोस्त का कॉल मुझे आया।”

nisha guragain viral video statement
Statement

किसी ने मेरा वीडियो Snapchat से डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उन्होंने ये भी लिखा है कि वो वीडियो मेरे बॉयफ्रेंड Ramzan Kutty के साथ है जिसे मैंने खुद ही रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा ये 8 जून की बात है। इस स्टेटमेंट को लेकर लोग कई तरह बातें कर रहे हैं, कई सवाल भी खड़े हुए हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article