Nisha Guragain Viral Video में हैं या कोई और : देखें रिपोर्ट

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read

बीते कुछ दिनों में Nisha Guragain का एक वीडियो (MMS) काफी Viral हुआ। इसमें लोगों के अलग अलग मत देखने को मिले, जिसमें कुछ लोग वीडियो में निशा गुरगैन को मान रहे हैं और कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं। इन दिनों टिकटॉक की स्टार कही जाने वाली निशा गुरगैन का मामला काफी गरमाया हुआ है। चलिये जानते हैं कि वीडियो में कौन है।

Nisha Guragain की Viral Video का सच

सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में Nisha Guragain ही हैं। निशा गुरगैन ने एक Statement में खुद ये माना है कि वीडियो उन्होंने ही शूट किया था जो भूल से Sharechat स्टोरी पर अपडेट हो गया, जब उनके किसी फ्रेंड का कॉल उन्हें आया तब उन्होंने उसे स्टोरी से हटाया। नीचे आप Nisha Guragain द्वारा लिखे गए Statement का प्रारूप देख सकते हैं।

nisha guragain viral video statement 4649892408897036547.
Statement

सूत्र ये भी बताते हैं कि उन्होंने TikTok पर लाइव के दौरान भी ये माना कि वीडियो उन्हीं का है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “क्या फर्क़ पड़ता है आपको वीडियो पसंद है तो देखो”। इस रवैये को लेकर जो लोग निशा गुरगैन को सपोर्ट कर रहे थे वो काफी गुस्सा गए हैं। उनका कहना है माफी मांगने की बजाय वो हमें गुस्सा दिलाने वालीं बातें कर रहीं हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article