OnePlus 8 Pro के कैमरे का इस्तेमाल ‘X-Ray’ की तरह भी किया जा सकता है। इंटरनेट पर इसके कुछ विडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वनप्लस 8 प्रो के इस खास फीचर को दर्शाया जा रहा है। इस सीक्रेट फीचर को सबसे पहले कॉन्सेप्ट डिजाइनर Ben Geskin के द्वारा देखा गया। चलिये जानते हैं Oneplus 8 Pro के इस खास फीचर के बारे में और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेन जेस्किन का ट्वीट
Ben Geskin ने शॉर्ट विडियो के साथ कुछ ट्वीट किए हैं। इनमें वनप्लस 8 प्रो के X-Ray फीचर के कुछ सैंपल दिखाने की कोशिश की गई है । स्मार्टफोन में यह खास फीचर कैमरा ऐप के Photochrom फिल्टर के द्वारा काम करता है। वनप्लस 8 प्रो को इस्तेमाल करते समय Ben Geskin को इस फीचर के बारे में जान पाए ।
इसके अलावा बेन जेस्किन ने Oculus Quest कंट्रोलर्स पर भी वनप्लस 8 प्रो के नए कैमरा फीचर को ट्राई करके देखा । ट्विटर पर किए गए ट्वीट में आप इसे देख सकते हैं।
आइस यूनिवर्स का ट्वीट
बेन जेस्किन के अलावा पॉपुलर लीक्स्टर @iceuniverse ने भी इस फीचर का इस्तेमाल करके कुछ फोटो लिए । फोटो ट्वीट करने के साथ IceUniverse लिखते हैं कि वनप्लस 8 प्रो का कैमरा कुछ Dark Object को पूरी तरह ट्रांसपैरंट (आर-पार देखने लायक) बना सकता है।