TikTok को 1 स्टार रेटिंग देने वालों को लगा बड़ा झटका

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

बीते कुछ दिनों में TikTok काफी चर्चाओं में रहा। काफी यूजर्स ने Google Play Store पर इसको 1 स्टार रेटिंग दी । TikTok की Rating गिरने के बाद 1.2 स्टार तक पहुंच गई लेकिन अब इसकी रेटिंग ने फिर से बढ़ना शुरु कर दिया है। 22 मई को इसकी Ratings बढ़कर 1.6 स्टार तक पहुंच गई। 28 मई को जब इसे Google Play Store पर देखा गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

Advertisements

गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए रिव्यू

आपको बता दें, यूजर्स के द्वारा टिकटॉक को लगभग 28 मिलियन रेट किया गया था तब इसकी रेटिंग लगभग 1.2 स्टार पहुंच गई थी। 22 मई को लगभग 2 मिलियन रिव्यू हटाए जाने के बाद इसकी Rating 1.6 हो गई। 28 मई को जब इसे गूगल प्ले स्टोर पर देखा गया तो इसकी रेटिंग 4.4 स्टार पाई और टोटल 20 मिलियन रिव्यू नजर आए। प्ले स्टोर द्वारा लगभग 8 मिलियन Reviews हटा दिए गए हैं इस बजह से इसकी रेटिंग में काफी सुधार हुआ है।

1 स्टार रेटिंग देने वालों को लगा बड़ा झटका

google play store restored tiktok rating

सोशल मीडिया पर एक बड़ा campaign चलाया जा रहा था जिसके तहत काफी लोग भारत में इसको बैन करने की मांग कर रहे थे। ट्विटर पर तो टिकटॉक बैन को लेकर हैशटैग ट्रेडिंग में रही। लेकिन अब गूगल प्ले द्वारा रेटिंग हटाए जाने से उनको एक बड़ा झटका लगा है। टिकटॉक धीरे धीरे अपनी पुरानी रेटिंग तक जल्द ही पहुंचने वाली है।

Advertisements
- Advertisement -

Advertisements
Share This Article