Youtube Vs TikTok: यूजर्स के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
Image: Twitter

YouTube Vs TikTok: Twitter पर Youtube और TikTok के फैन्स के बीच में पिछले कई दिनों से एक नए प्रकार की जंग छिड़ गई है। जंग इस बात को लेकर छिड़ी है कि यूट्यूब और टिकटॉक में कौन बेहतर है? खास बात यह है कि Google play store पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 स्टार से घटकर 1.3 स्टार पर पहुंच चुकी है। यूजर्स तेजी से टिकटॉक को प्ले स्टोर पर सिर्फ एक स्टार रेटिंग दे रहे हैं।

Twitter एवं Facebook पर कई यूजर्स टिक टॉक को भारत में बैन करने की भी मांग कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक,  TikTok App  को अबतक करीब 27 मिलियन यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं, इनमें से काफी यूजर्स ने इस एप को सिर्फ एक स्टार ही रेटिंग दी है, जिस बजह से एप की रेटिंग में भारी गिरावट आयी है और रेटिंग सिर्फ 1.3 स्टार हो चुकी है।

Tiktok app rating

TikTok के लाइट वर्जन में भी भारी गिरावट

बता दें, टिक टॉक के लाईट वर्जन को अबतक करीब 9 लाख 29 हजार यूजर्स रेटिंग्स दे चुके हैं। इसके लाईट वर्जन की रेटिंग सिर्फ 1.1 स्टार रह गई है। अगर यूट्यूब एप बात करें तो इसको प्ले स्टोर पर करीब 70 मिलियन से अधिक लोगों ने रेटिंग्स दी हैं। प्ले स्टोर पर यूट्यूब की रेटिंग 4.1 स्टार है।

TikTok light virsion rating

ऐसे छिड़ी यूट्यूब और टिकटॉक के यूजर्स के बीच जंग

बता दें, कि यूट्यूब और टिकटॉक के फैन्स के बीच पिछले कई दिनों से बहस छिड़ी हुई है। TikTok के फैन्स Youtube यूजर्स का मज़ाक बनाते हैं और यूट्यूब यूजर्स टिकटॉक फैन्स का। ये मजाक उस वक़्त हद से ज्यादा बढ़ गया जब टिकटॉक के स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर टिकटॉक का मजाक बनाने वालों को उकसाया। इस पर यूट्यूब वाले भी शांत नहीं बैठे उन्होंने भी इसका जबाव दिया।

यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम के अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें टिकटॉक यूजर्स की ‘धज्जियां उड़ा दीं।’ ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ । लाखों लोगों तक ये वीडियो शेयर किया गया। इसके बाद से ट्विटर पर जंग शुरू हो गई। काफी लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किया और टिकटॉक को भारत में बैन करने की भी मांग की। ट्विटर पर ये हैशटैग ट्रेडिंग में चल रहा है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article