सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में वेरिफाइड कॉल्स (Verified Calls) नाम से एक फीचर अनाउंस किया है और इसे Google Phone ऐप का हिस्सा बनाया गया है। गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को बताएगा कि कॉल करने वाला कौन है, कॉल करने की वजह क्या है और कॉलर का लोगो (Logo) भी दिखाएगा। नया फीचर लाने के पीछे बड़ी वजह फोन कॉल फ्रॉड्स पर लगाम कसना भी है। यह फीचर TrueCaller जैसी ऐप्स को सीधी टक्कर दे सकता है।
भारत समेत दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स प्रॉब्लम्स तेजी से बढ़ती जा रही है और वेरिफाइड कॉल्स फीचर रोलआउट करने के साथ ही यूजर्स को ऐसी फ्रॉड कॉल्स से बचाया जा सकेगा। किसी तरह के बिजनस कॉल की स्थित में यूजर को दिख जाएगा कि कौन कॉल कर रहा है और क्यों कर रहा है। इसके अलावा बिजनस का वेरिफाइड बैज (Verified Badge) भी गूगल की ओर से वेरिफाइ किए गए नंबर पर दिखाई पड़ेगा । यह फीचर भारत, ब्राजील, मेक्सिको, स्पेन और यूएस समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है।
TrueCaller जैसी ऐप्स की जरूरत नहीं
फिलहाल TrueCaller जैसी ऐप्स भी ऐसा ही फंक्शन यूजर्स को ऑफर करती हैं और Google Phone ऐप में इस फीचर के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स के डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा। इसका मतलब कि अलग से ऐसी कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और गूगल Verified Calls ही TrueCaller जैसी ऐप का काम कर देगा। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने यह भी लिखा है कि पायलट प्रोग्राम के शुरुआती रिजल्ट्स बहुत अच्छे रहे हैं और यूजर्स को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
Google Phone में नया फंक्शन
गूगल की पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज के अलावा और भी ढेरों ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में बाय डिफॉल्ट Google Phone ऐप ही डायलर का काम करता है। इन सभी फोन्स में नया फीचर अगले अपडेट्स के साथ दे दिया जाएगा। अगर आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से भी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं । गूगल का नया फीचर यूजर्स को यह भी बताएगा कि उन्हें बिजनस कॉल किए जाने के पीछे कारण क्या है, जो फीचर अब तक TrueCaller जैसी ऐप्स में मौजूद नहीं है।