कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते इंटनेट का यूज काफी हद तक बढ़ गया था, जिसकी वजह लोगों का घरों में कैद होना था। टेलीकॉम कंपनियों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स पेश किये, जिससे उनकी बिक्री बढ़ी। टेलीकॉम कंपनियों ने अब फिर यूजर्स को खुश करने व सेल बढ़ाने के लिए कुछ नए प्लान लॉन्च किेए हैं। आईडिया (Idea) और वोडाफोन (Vodafone) ने अपने तीन सस्ते और शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें कंपनी 46, 109 और 169 रुपये के प्लान लेकर आई है। ये तीनों प्लान बीस दिन के लिए होंगे, कस्टमर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

वोडाफोन और आईडिया दे रहा बेहतरीन ऑफर
वोडाफोन आईडिया ने अपने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैधता प्रदान की है। इस प्लान में आपको अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ ही 1 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको 300 एसएमएस भी फ्री दिए जाएंगे। इस प्लान के साथ आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन Play ऐप का एक्सेस ऑफर भी दिया जाएगा । वहीं बात करें 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इसमें भी आपको 20 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1GB डाटा और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। ऑफर में Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
कंपनी ने एक 46 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है जिसमें आपको लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉलिंग के लिए 100 नाइट मिनट मिलते हैं। जिसकी वैलेडिटी 28 दिनों की है। साथ ही यह रिचार्ज लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे पर सेकेंड में प्रदान करता है। इस प्लान को एक्टिवेट करने वाले यूजर्स को फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगे। कंपनी की ओर से अभी ये प्लान सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए जारी किए गए हैं। इससे पहले 46 रुपये वाले प्लान को केरल सर्कल में भी लॉन्च किया गया था।
