Oppo Find X2 इस दिन हो सकता है लॉन्च : जानें खास फीचर और Price

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

Oppo Find X2 का स्मार्टफोन यूजर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय बाजार में Corona संकट की बजह से स्मार्टफोन एवं और कई तरह के प्रोडक्ट के Price में बढ़ोतरी हुई है। Oppo लवर इस खास फोन को इस्तेमाल करने के लिए बेताब हैं। वो इस स्मार्टफोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। चलिये जानते हैं ये स्मार्टफोन कब और कितनी कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसके खास फीचर पर भी नजर डालते हैं।

Advertisements

Oppo Find X2 की डिस्प्ले और कैमरा

डिवाइस में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए Corning Gorilla Glass v6 का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी 93.1% Screen to Body Ratio का दावा करती है, हालांकि 88.22% का अनुमान है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर तीन कैमरा दिए गए हैं। 48 MP प्राइमरी कैमरा F1.7 aperture के साथ दिया गया है। 12MP वाइड एंगल एवं अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा प्रदान किया गया है। 13 MP टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है जो डिजिटल जूम प्रदान करता है। Selfie के लिए 32MP कैमरा आगे की ओर दिया गया है जिसका फिजिकल अपर्चर F2.4 है।

- Advertisement -

परफॉर्मेंस, बैटरी और स्टोरेज

फोन में बेहतर प्रदर्शन के लिए Qualcomm Snapdragon 865 Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग के लिए Adreno 650 GPU लगाया गया है जो बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है । 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज स्पेस दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 4200 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W VOOK चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Advertisements

कीमत और लॉन्च डेट

91Mobile के अनुसार अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में 58,590 रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है। 29 मई को इसके officially Release होने का अनुमान है।

Advertisements
- Advertisement -
Share this Article