व्हाट्सएप ‘व्यू वंस टेक्स्ट’ फीचर पर कर रहा काम, जल्द उपलब्ध होगा अपडेट

News Mashal Desk
1 Min Read

मेटा कंपनी वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp)  ‘व्यू वंस टेक्स्ट (View Once Text)’ फीचर पर काम कर रहा है।

इस नये अपडेट से यूजर्स को जल्द ही ऐसी सुविधा मिलेगी जिसमें ऐसे टेक्स्ट मैसेज (Text Message) भेजे जा सकते हैं जो रिसीवर द्वारा केवल एक बार देखे जा सकते हैं।

बता दें, व्हाट्सएप में यह फीचर वीडियो और फोटो के लिए पहले से उपलब्ध है। कम्पनी इस अपडेट पर तेजी से काम कर रही है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल, अभी यह केवल एंड्रॉयड (Android)  बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने डेस्कटॉप वर्जन (Desktop Version) के लिए रोल आउट किया नया फीचर

व्हाट्सएप्प ने एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है जो यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन (Desktop Version) पर कॉन्टैक्ट नेम डालकर ग्रुप सर्च करने की सुविधा प्रदान करता है।

यह उन यूजर्स के लिए बेहद मददगार है जो प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं और किसी कॉन्टैक्ट के साथ ग्रुप का नाम याद नहीं रख पाते हैं।

इस फीचर के साथ, यूजर सर्च बार (Search Bar) में नाम दर्ज कर कॉन्टैक्ट के साथ अपने सभी ग्रुप्स की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं।

Show comments
Share This Article
Exit mobile version