ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

20 मई को लगभग सुबह 9:30 बजे थाना बारादरी बरेली पुलिस द्वारा, Online Froude करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 10 लाख 3 हजार 8 सौ रुपये नगद बरामद, 48 विभिन्न बैंकों के डेबिट ATM कार्ड 4 मोबाइल फोन वा एक जाइलो कार, registration नंबर DL06CJ9398 बरामद।

Cash received from arrested people

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा अपराध वा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहा था। अभियान के तहत, क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय ASP श्री अभिषेक वर्मा वा श्री अभिमन्यु मांगलिक सहायक पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी फरीदपुर बरेली के निर्देशन में मोबाइल के माध्यम से कॉल करके, ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये है पूरा मामला

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोगों को लालच देकर उनके खाते हासिल करते हैं। इसके बाद आधार कार्ड में पता बदलकर फर्जी खाते खोलकर, ATM व डेबिट कार्डों में में धोखाधड़ी करते हैं, और OTP प्राप्त कर रुपये निकाल लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये काम हम अपने साथी नाइजीरियन सैम के साथ मिलकर करते हैं।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

1– रियासत खां पुत्र वशीर खां, निवासी ग्राम उडला जागीर थाना विथरी चैनपुर जिला बरेली।

2– इमरान नवी पुत्र कल्लू नवी, निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना दिलशाद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मिर्धाध कस्बाबिशोली जिला बदायूं ।

3– दिलशाद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मिर्धान कस्बा वा थाना फरीदपुर जिला बरेली ।

ये लगाई गईं धाराएँ

बरेली पुलिस, थाना बारादरी पर पंजीकृत मुक़दमा अपराध संख्या 524/20 धारा 418/420/467/468/471/411 भादविव 67 IT एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Follow News Mashal on Google
Share This Article