प्रधान मंत्री ने लॉन्च की आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

Lockdown के बाद गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए केंद्र सरकार अपने एलानों को हकीकत में बदलने में जुट गई है। इसी के अंतर्गत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 26 जून को आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना को लॉन्च कर दिया है । प्रधान मंत्री ने इस योजना का आगाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया एवं लाभार्थियों से बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार योजना में ये दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश को और इसके वासियों को और मजबूत करने के लिए 1 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। एक साथ 1 करोड़ रोजगार देकर उत्तर प्रदेश भारत में एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है । इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत में सबसे अधिक रोजगार देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इस योजना का लाभ सभी बेरोजगार उठा पाएंगे, साथ ही एमएसएमई को इसका लाभ मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण में 57 हजार एमएसएमई इकाईयों को 2002 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा 5 हजार से इकाइयों को toolkit का वितरण किया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के दौरान काफी अच्छी तरह से प्रदेश का ध्यान रखा एवं इसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर साथ दिया।

Follow News Mashal on Google
Share This Article