सपना चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हरियाणवी गानों पर डांस करके काफी शौहरत हासिल की है। इसी बीच सपना चौधरी का “चुनड़ी जयपुर से मंगवाई” सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।
इस गाने पर किए डांस को करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। लोगों ने इसे काफी तादात में पसंद किया है। यहां देखिये सपना का “चुनड़ी जयपुर से मंगवाई” गाने पर डान्स ।