पवन सिंह (Pawan Singh) का ले लो पुदीना भोजपुरी गाना (Le lo pudina bhojpuri gaana) काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। यूट्यूब (Youtube) पर बेव म्यूजिक (Wave Music) के ऑफिशियल चैनल (Official Channel) द्वारा अपलोड की गई वीडियो (Video) को महज कुछ हफ्तों में 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वहीं दूसरी ओर, ले ले पुदीना भोजपुरी गाने को कई अन्य यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो देखने वालों की संख्या यहां भी कुछ कम नहीं है, कुछ चैनल पर इसे लाखों तो कुछ पर करोड़ों व्यूज (Views) मिल चुके हैं।
ले लो पुदीना भोजपुरी गाना (Le lo pudina bhojpuri gaana) को पुदीना ए हसीना (Pudina ae haseena) एल्बम(Album) में रखा गया है।
ले ले पुदीना भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह (Pawan Singh) और अनुपमा यादव (Anupama Yadav) ने मिलकर गाया है। वहीं लिरिक्स (Lyrics) को कुंदन पांडे (Kundan Pandey) और अर्जुन अकेला (Arjun Akela) ने मिलकर संजोए हैं। गाने की एल्बम (Album) को पुदीना ए हसीना (Pudina ae haseena) नाम दिया गया है।
वीडियो सॉन्ग में आपको पवन सिंह (Pawan Singh) गले में गमछा डाले अपने देसी लुक में दिखाई देंगे। ठेले के साथ कुछ हंसने लायक सीन भी मिल जाएंगे।
अगर आप इस गाने mp3 में सुनना चाहते हैं तो इसे Gaana की वेबसाइट या एप्लिकेशन पर आसानी से सुन सकते हैं।