मुस्कान बेबी (Muskan baby) के ठुमकों का शायद ही कोई दिवाना ना हो। ऐसा ही धमाकेदार डांस मुस्कान (Muskan baby) बेबी ने छैल छबीला बलमा मेरा गाने (Chail Chabila balma mera song) पर भी किया है। जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि शायद ही कोई ऐसा हो जिसने मुस्कान बेबी के ठुमकों को ना देखा हो। यूट्यूब (Youtube) पर जिसने भी ये डांस देखा, मानो जैसे उसके तोते ही उड़ गए। सभी अपने अपने शब्दों में इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
डांस वीडियो को श्री कृष्णा म्यूजिक स्टुडियो (Shri krishna music studio) पर अपलोड किया गया है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखिए ।
- डांस (Dance) : मुस्कान बेबी (Muskan baby)
- डीओपी (DOP) : प्रिंस सुशील वर्मा (Prince Sushil Verma)
- मूवी डायरेक्टर (Movie Director) : प्रिंस सुशील वर्मा (Prince Sushil Verma)
- म्यूजिक लेबल (Music Label) : श्री कृष्णा म्यूजिक स्टूडियो (Shri krishna music studio)

