रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना “नजर के बान (Nazar ke Baan)” रिलीज, यहां देखिए

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Nazar ke Baan Song by Ritesh Pandey

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक और दमदार भोजपुरी गाना “नजर के बान (Nazar ke Baan)” रिलीज हो चुका है। वीडियो को “सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri)” के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 1 जुलाई को अपलोड किया गया। नजर के बान सॉन्ग (Nazar ke Baan Song) को महज 2 दिनों के भीतर 15 लाख 17 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है । अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखिए ।

नजर के बान सॉन्ग के बारे में : Nazar ke Baan Song Details

इस भोजपुरी सोंग को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। गाने को सुनते वक़्त उसमें खो जाने का मन करता है। गाने के बोल (Lyrics) गोपाल पाठक (Gopal Pathak) की कलम से पिरोए गए हैं। वहीं क्रिएटिव (Creative) की बात करें तो इसे गुंजन सिंह कश्यप (Gunjan Singh Kashyap) द्वारा तैयार किया गया है।

गाने के डायरेक्टर बिभांशु तिवारी (Bibhanshu Tiwari) और म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा (Sajan Mishra) हैं। तो वहीं वीडियो एडिटिंग (Video Editing) का काम सन्नी सिन्हा (Sunny Sinha) द्वारा किया गया है। फीट (Feat) अंकिता पांडे (Ankita Pandey) का है।

नजर के बाण सोंग को आप mp3 में गाना (Gaana), हंगामा (Hungama), विंक म्यूजिक (Wynk Music), अमेजन प्राइम म्यूजिक (Amazon Prime Music), स्पॉटीफाई (Spotify), एप्पल म्यूजिक (Apple Music), यूट्यूब म्यूजिक (Youtube Music) और रेस्सो (Resso) पर सुन सकते हैं।

आपको बता दें, रितेश पांडे का “पियवा से पहले (Piyawa Se Pahle)” गाना काफी हिट हुआ। रितेश पांडे भोजपुरी सैड सॉन्ग (Bhojpuri Sad Song) गाने के लिए खास जाने जाते हैं। वो अश्लीलता भरे गानों से कोसों दूर नजर आते हैं और इस तरह के गानों का कड़ा विरोध करते हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article