kunwar wala dp song : पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) का नया गाना रिलीज

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read

पवन सिंह (Pawan Singh) एक के बाद एक नए गाने लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका एक सोंग (Song) “पुदीना ए हसीना (pudina a haseena)” रिलीज हुआ था। अब एक बार फिर पवन सिंह और अंकिता सिंह (Ankita Singh) का न्यू “कुंवार वाला डीपी सॉन्ग (kunwar wala dp song)” रिलीज हो चुका है। इस गाने को सुभ लाभ फिल्म्स (Shubh Labh Films) के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया गया है।

कुंवार वाला डीपी सॉन्ग (kunwar wala dp song) की अन्य जानकारी

इस भोजपुरी सॉन्ग (bhojpuri song) को पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) ने अपने अंदाज में गाया है। वहीं अगर इसके लिरिक्स राइटर (Lyrics Writer) की बात करें तो इसे प्रिंस प्रियदर्शी (Prince Priyadarshi) ने लिखा है।

इस भोजपुरी सोंग को “कुंवार वाला डीपी एल्बम (kunwar wala dp Album)” का नाम दिया गया है। गाने का कॉन्सेप्ट (concept) दीपक सिंह (Deepak Singh) का है। म्यूजिक डायरेक्टर (Music Director) प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) हैं।

वीडियो को शुभ लाभ फिल्म्स (Shubh Labh Films) द्वारा 29 जून को अपलोड किया गया था जिसके उपरांत महज 20 घंटे के भीतर 21 लाख 80 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। गाने को 66 हजार से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देखिए।

इस सॉन्ग को अगर आप mp3 में सुनना चाहते हैं तो इसे एप्पल म्यूजिक (Apple Music) के आई-ट्यूनस (iTunes), स्पॉटीफाई (Spotify), गाना (gaana), जियो सावन (JioSaavn) और विंक म्यूजिक (Wynk Music) पर आसानी से सुन सकते हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article