हरियाणवी सिंगर रेणुका पनवर (Haryanavi Singer Renuka Panwar) की आवाज का जादू एक बार फिर चल गया है। ‘डीजे पे नाचूंगी सोंग’ (DJ Pe Nachungi Song) के बाद ‘भागा आला होगा सोंग’ (Bhaga aala hoga song) सोंग में भी उनकी आवाज का जादू दिखा।
भागा आला होगा सोंग (Bhaga aala hoga Song) की Starring में प्रिया सोनी (Priya Soni) और दीपक लोहाछब (deepak lohchab) को लिया गया है। प्रिया सोनी (Priya Soni) के डान्स (Dance) के साथ ही सिंगर रेणुका पनवर (Singer Renuka Panwar) का डान्स (Dance) भी देखने को मिलेगा।
यूट्यूब (Youtube) पर अब तक इसे 2 करोड़ 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। दरअसल, इसका प्रमोशन इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) के द्वारा हुआ है। इंस्टाग्राम से काफी यूजर यूट्यूब (Youtube) पर देखने आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो यहां देखिये।