Coronavirus In India: चीन में कोरोना महामारी से हाहाकार – भारत अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Coronavirus: महामारी विशेषज्ञों कि चीन में अगले 90 दिनों में 60 पर्सेन्ट आबादी कोरोना की चपेट में आने की आशंका जतायी।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
चीन में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस (Image: PTI)
Highlights
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) कोरोना को लेकर आज हाई-लेवल मीटिंग (High Level Meeting) करेंगे।
  • बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, बायो तकनीक के कई अधिकारी होंगे शामिल।
  • चीन में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने दुनिया को किया चिंतित।
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

Coronavirus: महामारी विशेषज्ञों ने चीन में अगले 90 दिनों में 60 पर्सेन्ट आबादी कोरोना की चपेट में आने की आशंका जतायी।

Coronavirus: चीन में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों दुनियाभर को एक बार फिर परेशान कर दिया है। भारत सरकार (Indian Government) भी चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) कोरोना को लेकर आज हाई-लेवल मीटिंग (High Level Meeting) करेंगे। 

Advertisements

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 21 दिसंबर सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, बायो तकनीक, फार्मास्यूटिकल्स, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर , नीती आयोग के सदस्य सहित कई अन्य अफसर भी शामिल हो सकते हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा……

मंगलवार (20 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों एंव केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों को लेकर INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) का सैम्पल प्रयोगशाला भेजने को कहा, जिससे ये पता लगाया जा सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं। वहीं यदि कोई नया वेरिएंट दिखाई देता है तो उसे ट्रैक किया जा सके।

- Advertisement -

चीन में हाल बेहाल

दरअसल, चीन में कोरोना की बजह से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में अगले 90 दिनों में 60 पर्सेन्ट आबादी महामारी की चपेट में आने की संभावना है। साथ ही तेजी से फैलते संक्रमण को लेकर लाखों लोगों की मौत की आशंका भी जतायी है।

Advertisements

चीन से सामने आयीं कुछ वीडियोज में हॉस्पिटल की मॉर्चरी में लाशों का ढेर लगा देखने को मिला। एक साथ बीस शव के करीब जमीन पर नजर आए। मॉर्चरी फुल हो जाने पर लाशों को हॉस्पिटल के कॉरिडोर में शिफ्ट किया गया। इसी प्रकार फ्यूनरल होम्स में शवों को डिस्पोज करने के लिए काफी समय लग रहा है।  

Advertisements
Share This Article