1. पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला..?
पति: ओह! कितने में..?
पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे..?
पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं।
2. रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी – तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति – किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
यह कहकर पति दफ्तर चला गया।
शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा – शाम के खाने में क्या बनाया है?
पत्नी – आज जल्दी आ जाओ, जहर बनाया है।
पति – दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी,, ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ।
3. एक बार एक जज ने महिला से पूछा, “आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?”
महिला: जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया, इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोलने लगें “तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?
जज: लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई.
महिला: बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है।
4. एक आदमी मरकर स्वर्ग के द्वार पर जा पहुंचा.स्वर्ग का द्वारपाल बोला – “स्वर्ग के अंदर आने के लिए तुम्हें अंग्रेजी के एक शब्द की स्पेलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी अन्यथा तुम्हें नरक में जाना पड़ेगा …”आदमी – “शब्द बोलो …”द्वारपाल – “लव”आदमी – “L-O-V-E”द्वारपाल – “ठीक है तुम अंदर आ सकते हो … !”तभी द्वारपाल को कोई काम याद आ गया. उसने आदमी से कहा – “तुम मेरी जगह दस मिनट यहाँ खड़े रहकर द्वार पर निगाह रखो … मैं अभी आता हूँ. और हाँ … इस बीच कोई आ जाए तो उसे तभी अंदर आने देना जब वह “लव” की स्पेलिंग सही-सही बताए … !”आदमी – “ठीक है …”द्वारपाल चला गया. उसके जाने के 2 मिनट बाद ही उस आदमी की बीवी द्वार पर पहुंची.आदमी – “अरे मुन्नी ! तू यहाँ कैसे पहुँच गई ?”बीवी – “मै एक ट्रक से टकरा गई थी !… चलो हटो अब मुझे अंदर आने दो … !”आदमी – “ना मुन्नी ना … यहाँ का नियम है कि जब तक अंग्रेजी के एक शब्द की स्पेलिंग सही-सही ना बताओ, अंदर नहीं आ सकते !”बीवी – “कौनसा शब्द ?”आदमी (कुछ सोचकर ) – “चेकोस्लोवाकिया !!!”
5. पत्नी – “मान लो अगर मैं कहीं खो गयी तो तुम क्या करोगे ?”पति – “निर्मल बाबा के पास जाऊँगा …. !”पत्नी – “सच ! तुम कितने अच्छे हो ? … बाबा से क्या कहोगे ?”..पति – “उनसे कहूँगा … बाबा आपकी कृपा आना शुरू हो गई … !!!”
पति पत्नी के चुटकुले (Pati Patni Jokes)
6. एक रोज़ किसी घर में …पत्नी – “आज अपने गार्डन में पौधों की छंटाई कर दोगे ?”पति – “क्या मैं तुम्हें माली नज़र आता हूँ ..?”पत्नी चुप हो गई.थोड़ी देर बाद …पत्नी – “दरवाजे का हैंडल ढीला हो गया है … थोड़ा टाईट कर दो ना !”पति – “क्या मैं तुम्हें बढ़ई नजर आता हूँ …?”..शाम को जब पति घर लौटकर आया तो उसने देखा कि दोनों काम हो चुके हैं.पति – “किसने किया ये सब ?”पत्नी – “पड़ोसी ने … मगर उसने शर्त रखीं थी कि बदले में या तो मैं उसे बर्गर खिलाऊँ या एक किस करने दूँ !”पति – “तुमने जरूर उसे बर्गर खिलाया होगा .. ?”पत्नी – “क्या मैं तुम्हें मैकडोनाल्ड नज़र आती हूँ …. ???”
7. पत्नी – “चलो एक खेल खेलते हैं … मैं छुपती हूँ और तुम मुझे ढूँढना …..अगर तुमने ढूंढ लिया तो मैं तुम्हारे साथ शॉपिंग करने चलूंगी … !”पति – “और अगर नहीं ढूंढ पाया तो ?पत्नी – “ऐसा मत कहो जानू …. मैं बस दरवाजे के पीछे ही छुपूंगी ….!!!”
8. एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – “आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं …!”आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …!” कहकर आगे बढ़ गया.आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.
9. एक औरत अपने बॉय-फ्रेंड के साथ बाज़ार में घूम रही थी कि तभी उसका पति मिल गया.पति ने बॉय-फ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया.औरत – “मार साले को … अपनी बीवी को कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों की को ले आता है !”तभी बॉय-फ्रेंड को जोश आ गया और वह पति को पीटने लगा.औरत – “मार साले को ! खुद तो कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों को भी नहीं घुमाने देता … !”
10. पति कंप्यूटर पर उलझा हुआ था. पत्नी रोमांटिक मूड में थी.पत्नी – “I LOVE YOU …”पति – “hmmm…. कोई नई बात हो तो बताओ …”पत्नी – “मै माँ बनने वाली हूँ …”पति – “अच्छा … और कोई नई बात …. ”….पत्नी (चिढ़कर) – “बच्चे के बाप तुम नहीं हो …. !!!”
डिस्क्लेमर : सभी चुटकुलों को तनाव और थकान से भरी जिंदगी को गुदगुदाने के लिए दिया गया है। सेक्शन में दिए गए चुटकुले व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। किसी धर्म, जाति, रंग या लिंग आदि के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, टीका-टिप्पणी करना या उसे नीचे दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है।
डिस्क्लेमर : सभी चुटकुलों को तनाव और थकान से भरी जिंदगी को गुदगुदाने के लिए दिया गया है। सेक्शन में दिए गए चुटकुले व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। किसी धर्म, जाति, रंग या लिंग आदि के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, टीका-टिप्पणी करना या उसे नीचे दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है।