शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग पठान मूवी (Pathaan Movie) का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। BJP के नेता और हिंदूवादी संगठन इस मूवी के विरोध में आ गए हैं। आरोप है कि मूवी में भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पठान फिल्म (Pathan Movie) विवाद में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का फोटो विवादित तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मामले को लेकर अब लखनऊ के साइबर थाने (Cyber Crime Branch) में FIR दर्ज की गई है। बता दें कि साइबर थाने के हेड कांंस्टेबल की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पठान मूवी (Pathan Movie) की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जगह चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मॉर्फ्ड की हुई फोटो लगाकर उसे ट्विटर पर ट्वीट किया गया है। इस मामले के सामने आने के उपरांत लखनऊ के Cyber crime Branch में FIR दर्ज की गई है। आईपीसी (IPC) और आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये विवादित तस्वीर @AzaarSRK_ नाम के ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी थी। अब पुलिस ने सख्ती से इस पर एक्शन लेते हुए इसके ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीपी (ACP) ने ये कहा
इस पूरे मामले में एसीपी साइबर सेल (ACP Cyber Cell) अल्पना घोष (Kalpna Ghosh) ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तारी करके उसके खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “इस मामले को लेकर ट्विटर से जानकारी मांगी गई है। आईपीसी (IPC) की धारा 295A और आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 66 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”
बीजेपी सांसद ने की कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि कन्नौज से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को नजर में रखते हुए डीजीपी (DGP) मुख्यालय की साइबर टीम को मामले की जांच में लगा दिया गया है।
