देश के 19 शहरों में 5G सर्विस ने की एंट्री, यूजर ले सकेंगे 20 से 30 गुना तेज़ इन्टरनेट स्पीड का फायदा

Airtel 5G Plus : एयरटेल ने देश के 19 शहरों में अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है । यहां यूजर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 30 गुना तक तेज इन्टरनेट स्पीड का लाभ उठा सकेंगे।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read
Highlights
  • एयरटेल ने 19 शहरों में किया 5G Plus सर्विसेज का विस्तार।
  • एयरटेल 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) टेक्नोलॉजी पर कर रही तेजी से काम।
  • 4G नेटवर्क के मुकाबले 20 से 30 गुना तक तेज इन्टरनेट सेवाओं का ले सकेंगे लाभ।

देश में 5G लॉन्च होने के बाद से ही इन्टरनेट प्रोवाइडर कंपनियां तेजी से नेटवर्क कवरेज का विस्तार कर रही हैं। इसी दौरान एयरटेल ने देश के 19 शहरों में अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है । यहां यूजर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 30 गुना तक तेज इन्टरनेट स्पीड का लाभ उठा सकेंगे। अगर आप भी अल्ट्राफास्ट इन्टरनेट स्पीड का लुत्फ़ उठाने के इंतजार कर रहे हैं तो देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं।

दरअसल एयरटेल अपने यूजर्स को फास्ट इन्टरनेट देने के लिए 5G प्लस (5G Plus) पर तेजी से काम कर रही है। एयरटेल ने पिछले कुछ दिनों में कई घोषणाएं की हैं। इसी बीच टेल्को ने पुणे में अपने यूजर्स के लिए 5G Plus के लाइव होने की घोषणा कर दी है। इसी के चलते अब पुणे के यूजर्स भी अन्य शहरों के लोगों की तरह 5G प्लस का इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बताते चलें 5G रोलआउट को लेकर एयरटेल इस समय रेस में सबसे आगे है।

एयरटेल 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) पर कर रही तेजी से काम

भारतीय एयरटेल पूरे देश में 5G के इन्फ्रास्ट्रक्चर को फैलाने के लिए नॉन-स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी (NSA Technology) पर काम कर रही है। चूँकि कंपनी के पास पहले से ही 4G का इन्फ्रास्ट्रक्चर काफ़ी फैला हुआ है इसीलिए इसे 5G में अपडेट करने के लिए काम कर रही है।

पुणे के इन क्षेत्रों में लाइव है 5G

आइए जानते हैं कि पुणे के किन क्षेत्रों 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने कहा है कि फ़िलहाल इस समय पुणे के कुछ ही क्षेत्रों में नेटवर्क को 5G से जोड़ा गया है। जिसमें कल्याणी नगर, स्वारगेट, हिंजेवाड़ी, कोरेगांव पार्क, मगरपट्टा, हडपसर, मॉडल कॉलोनी, बानेर, खराड़ी, पिंपरी-चिंचवाड़ और कुछ अन्य चुनिंदा जगह शामिल हैं। एयरटेल ने आगे बताया कि जल्द ही शहर के अन्य सभी क्षेत्रों में भी 5G की उपलब्धता होगी, कंपनी इस पर चरणबध्द तरीके से काम कर रही है।

ले सकेंगे अल्ट्राफास्ट इन्टरनेट का लाभ

भारतीय एयरटेल के सीईओ (CEO) ने कहा, “मुझे पुणे में एयरटेल 5G Plus के लॉन्च की घोषणा करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है। एयरटेल यूजर अब अल्ट्राफास्ट इन्टरनेट का आनंद उठा सकते हैं जो कि मौजूदा 4G नेटवर्क के मुकाबले 20 से 30 गुना तक तेज होगी। हम शहर के प्रत्येक कोने में 5G को पहुंचाने की प्रक्रिया में हैं। जिससे ग्राहक गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फास्ट अपलोडिंग आदि के साथ हाई-रिजोल्यूशन वीडियो देखने का लाभ ले पाएं।”

इन 19 शहरों में पहुंचा एयरटेल 5G अबतक

टेल्को अबतक 19 शहरों में 5G की सर्विस को पहुंचा चुका है जिसमें पुणे में हाल ही में सर्विस को लॉन्च किया है। आइये जानते हैं उन 19 शहरों के बारे में जहां के एयरटेल ग्राहक 5G सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। इस लिस्ट पुणे के अतिरिक्त, गुरुग्राम, गुवाहाटी, शिमला, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, नागपुर, वाराणसी, सिलीगुड़ी, गांधीनगर, अहमदाबाद, इंफाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम या विजाग, पानीपत, लखनऊ और पटना शामिल हैं।

Follow News Mashal on Google
Share This Article