Vi (Vodafone-Idea) लेकर आयी ₹351 का नया प्लान, मिल रहा 100GB हाई-स्पीड डेटा

News Mashal Desk
News Mashal Desk
3 Min Read

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) विलय के बाद दोनों एक होकर अब Vi बन चुके हैं और कंपनी कई नए प्लान्स ऑफर लेकर आयी है। वर्क-फ्रॉम होम प्लान्स की लिस्ट में अब 351 रुपये का एक और नया प्लान शामिल हुआ है, इस प्लान में यूजर्स को 100GB हाई-स्पीड डेटा दिया गया है। इसके अलावा वर्क-फ्रॉम-होम की प्लान लिस्ट में कंपनी 251 रुपये का पुराना प्लान अब भी ऑफर कर रही है।

देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea) मिलकर अब Vi बन चुकी हैं। ऑपरेटर की तरफ से यूजर्स को पहले भी कई वर्क-फ्रॉम-होम प्लान्स ऑफर किए जा रहे थे और अब Vi की तरफ से एक और 351 रुपये का 100GB हाई-स्पीड डेटा वाला प्लान ऑफर किया जा रहा है। प्रीपेड पोर्टफोलियो में कंपनी ने नया प्लान जोड़ दिया है और इसे ऑफिशल साइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।

Vi New Recharge Plan List
Source: Vi

Vi यूजर्स को अब दो वर्क-फ्रॉम-होम प्लान से रिचार्ज करवाने का ऑप्शन दे रहा है। My Vi पर शेयर की गई प्लान लिस्टिंग के अनुसार, 351 रुपये का वर्क-फ्रॉम-होम प्लान यूजर्स को 56 दिन की वैधता ऑफर करता है। इस दौरान कुल 100GB हाई-स्पीड डेटा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। अब तक दिए जा रहे 251 रुपये के वर्क-फ्रॉम-होम प्लान के मुकाबले इसमें डबल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

इन सर्कल में यूजर्स को होगा फायदा

नया 351 रुपये वाला वर्क-फ्रॉम-होम प्लान कई अट्रैक्टिव बेनिफिट्स प्रदान करता है और कस्टमर्स को इसके लिए 100 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। जो यूजर्स ज्यादा डेटा चाहते हैं, या जो घर से काम कर रहे हैं, उनके लिए 351 रुपये वाला प्लान काफी अच्छा है। फिलहाल यह प्रीपेड प्लान दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश सर्कल में ही दिया जा रहा है।

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) हुआ अब Vi

Vi की तरफ से बाद में 351 रुपये वाला प्लान बाकी सर्कल्स में भी रोलआउट किया जा सकता है। अब ब्रांड अपनी नई पहचान के साथ ही प्लान्स में भी नए बदलाव कर रहा है। इसके अलावा जल्द ही थर्ड पार्टी रिचार्ज पोर्ट्ल्स पर भी नए प्लान्स लिस्ट हो जाएंगे। पहले भी वोडाफोन-आइडिया दोनों के यूजर्स को एक जैसे प्लान्स ऑफर कर रहे थे और कंपनी एक जैसे बेनिफिट्स दे रहे थे।

Follow News Mashal on Google
Share This Article