Jio New Year Plan: जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए साल पर लॉन्च किया खास प्लान, मिल रहे इतने बेनिफिट्स

जियो ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए साल पर एक खास प्लान लॉन्च किया है। जिसमें यूजर्स को खास बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

News Mashal Desk
News Mashal Desk
2 Min Read
Highlights
  • टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल पर लॉन्च किया खास प्लान।
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल के प्रतिदिन मिल रहा 2.5GB डेटा।
  • ऐन्नुअल रिचार्ज प्लान (Annual Recharge Plan) में की वैधता की बढ़ोतरी ।
Follow News Mashal on Google
- Advertisement -

Jio New Year Plan: नए साल के अवसर पर जियो टेलीकॉम कंपनी (Jio Telecom Company) ने अपने यूजर्स के लिए एक नए प्लान को लॉन्च किया है। 2023 रुपये के इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 252 दिन की वैधता के साथ 630GB डेटा दिया जा रहा है।

Advertisements

नए साल 2023 में नए प्लान के लिए आपको 2023 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (Unlimited Voice Call) के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा दिया जाएगा। हाई स्पीड इन्टरनेट डेटा खत्म हो जाने पर 64kb/s अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान को एक्टिवेट करने के बाद रोज के 100 टेक्स्ट मैसेज (Text Message) भेज सकते हैं।

jio new year recharge offer for users

इसके अलावा जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema), जियो सिक्युरिटी (Jio Security) एवं जियो क्लाउड (Jio Cloud) के कम्पलीमेन्ट्री सब्सक्रिप्शन (Complimentary Subscription) का फायदा भी उठा सकते हैं। इंटरटेनमेंट के लिए जियो टीवी और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकेंगे।

- Advertisement -

जियो एन्नुअल रिचार्ज प्लान (Jio Annual Recharge Plan) में की वैधता की बढ़ोतरी

बता दें टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने पुराने सालाना रिचार्ज प्लान में भी वैधता की बढ़ोतरी की है। पहले 2999 के रिचार्ज में 365 दिन की वैधता दी जा रही थी। वहीं अब इसमें 23 अतिरिक्त दिनों की वैधता के साथ 75GB अतिरिक्त डेटा प्रदान किया जा रहा है। मतलब अब 365 दिन के बजाय 388 दिनों तक इस रिचार्ज का लाभ उठा सकेंगे। इसमें आपको प्रतिदिन 2.5GB डाटा, 100 टेक्स्ट मैसेज के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल करने की सुविधा मिलती है।

Advertisements

इनमें से किसी भी रिचार्ज को आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ऑफिशियल एप्लिकेशन या थर्ड पार्टी एप्प जैसे पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), फोनपे (Phonepe) आदि के जरिए कर सकते हैं।

Advertisements
Share This Article