देश के वीर जवान का ये वीडियो हो रहा है वायरल: देखें ऐसा क्या कहा

News Mashal Desk
News Mashal Desk
1 Min Read

भारत-चाइना के विवादों के चलते, देश के वीर जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो चाइना-भारत के बॉर्डर का है, जिसमें कच्चा रास्ता साफ नजर आ रहा है। वीडियो में जवान हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं साथ ही पीछे की ओर एक ट्रक भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो में सैनिक देशवासियों से एक अपील कर रहे हैं।

देश के वीर जवान ने क्या कहा वीडियो में

वीडियो में वो कह रहे हैं कि वो चाइना बॉर्डर “पालीन कोरोलीअॉंग” जा रहे हैं लेकिन रोड नहीं है फिर भी वो रास्तों के सहारे जा रहे हैं। वो कह रहे हैं कि एक जगह आने के बाद रोड खत्म हो जाती है उसके बाद ऐसे ही रास्तों से गुजरना पड़ता है।

साथ ही जवान कह रहे हैं कि हम देश के लिए जी जान लगा रहे हैं आप भी थोड़ा सपोर्ट करो। उन्होंने चायनीज एप्प को बॉयकॉट करने की अपील की है, वो कह रहे हैं हम सीमा पर हर-एक परिस्थिती में देश के लिए जी जान लगा रहे हैं आप तो बस उँगलियों के सहारे देशभक्ति कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने चायनीज प्रोडक्ट बॉयकॉट करने की अपील की और देश को मस्त रहने के लिए कहा।

Follow News Mashal on Google
Share This Article