बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले में एक पति ने घर पर अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। जब पति ने इस बात का विरोध किया तो पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर उसकी जान लेने की कोशिश की। जब इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट जाना उचित समझा। अब अदालत के आदेश दिए जाने पर पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये थाना हाफिजगंज के क्षेत्र के एक गाँव का मामला है। वह एक जनसेवा केंद्र चलाता है। वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर के एक गाँव में उसकी शादी हुई थी। पीड़ित के जनसेवा केंद्र पर एक शख्स काम करता था जिसका अक्सर उसके घर आना-जाना था। इसी बीच उसकी पत्नी और उस युवक के बीच अवैध संबंध कायम हो गए। जिसका युवक ने अश्लील वीडियो भी बना लिया।
पीड़ित का ये आरोप है कि आरोपी शख्स ने वीडियो और फोटो को इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर घर में रखे हुए गहने और रुपये भी ले लिए। पीड़ित ने आगे बताया कि 2 महीने पहले जब वह घर गया तो उसने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। जब वह इसका विरोध करने लगा तो दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की।
सिर्फ इतना ही नहीं पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों को बुलाकर उसको लाठी-डंडों से से भी पीटा। जब उसने इसकी शिकायत हाफिजगंज थाने में जाकर की तो पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब अदालत के आदेश देने पर पत्नी और उसके प्रेमी जयवीर सिंह सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।